आओ सब मिलकर वृक्षारोपण करें
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/
*म. प्र. जन अभियान परिषद सामाजिक नवांकुर संस्था यूथ आफ सौसर असोसिएशन के तत्वाधान में।
ग्राम रामाकोना के छटवा माता मंदिर परिसर में माँ कन्हान नदी के तट पर परम् पूज्य गुरुदेव के सूक्ष्म संरक्षण में युथ ऑफ़।
सौसर असोसिएशन के सदस्य पंकज रंगारे के जन्म दिवस के उपलक्ष में वृक्षमित्र अरुण ठाकरे,गायत्री नव चेतना केंद्र के संयोजक खेमराज श्रीबंधु गुरूजी, विकासखंड समन्वयक अनिल बोबडे नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि योगेश सोमकुंवर गोपाल कोठे,दिनेश पाटील, पंकज रंगारे,दिनकर पातुरकर, छटवा माता मंदिर समिति के सदस्य सचिन ख़ारकर, जितेंद्र गुरवे, श्रावण डोईजद एवं लीलाधर भोपे द्वारा करंजी, अशोका,जामुन, आम एवं अन्य प्रजाति के पौधे रोपित किए गए एवं पौधों की सुरक्षा एवं पोषण की सामूहिक जिम्मेदारी ली गई।
इस अवसर पर श्रीबंधु गुरूजी एवं गोपाल कोठे द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण का महत्व बताते हुए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में प्रति वर्ष अपने जन्म दिन पर कमसे कम एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया गया.।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778