-तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे
दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा:- छिंदवाड़ा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ।
छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है।
आगमन उपरांत नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के साथ ही छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात करेंगे।
31 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक छिन्दवाड़ा दौरे पर रहेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कमलनाथ एवं नकुलनाथ का दिनांक 31 जुलाई दिन गुरुवार को छिन्दवाड़ा आगमन होगा।
आगमन उपरांत नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी के निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
दिनांक 1 अगस्त 2025 दिन शुक्रवार को निज निवास शिकारपुर कमलकुंज में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात कमलनाथ एवं नकुलनाथ अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
दिनांक 2 अगस्त दिन शनिवार को कमलनाथ एवं नकुलनाथ पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यक्रमों में उपस्थिति होंगे।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा