हरियाली अमावस्या पर पौधा वितरण की तैयारी
नवांकुर सखी को पौधों का वितरण किया जाएगा
/छिंदवाड़ा / दबंग इंडिया
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी हरियाली अमावस्या (24 जुलाई 2025) से शुरू होने वाले पौधा वितरण कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज़ गति से जारी हैं।
इस बार नवांकुर सखी कार्यक्रम के अंतर्गत जन अभियान परिषद जिला छिंदवाड़ा द्वारा अमरवाड़ा के सेक्टर थावड़ी कला अंतर्गत नवांकुर संस्था सेवा संस्था।
संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा 1000 पौधों की नर्सरी तैयार की गई है।
नर्सरी अवलोकन करने पहुंचे जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक अखिलेश जैन ने बताया कि नर्सरी में तैयार किए गए पौधों में मुनगा, जामुन, आम, नीम, पपीता आदि शामिल हैं।
ये पौधे हरियाली अमावस्या के दिन नवांकुर सखी कार्यक्रम में कलश यात्रा, संगोष्ठी एवं बैठक के माध्यम से नवांकुर सखी महिलाओं को वितरित किए जाएंगे।
महिलाओं को वर्षभर पौधों की देखरेख एवं पोषण की जिम्मेदारी भी दी जाएगी। जो पौधे बड़े होने पर जन्म दिन, साल गिरह, विशेष आयोजन ओर पुण्य तिथि पर वितरित किए जा सकेंगें।
इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक वंदना राकेशिया,सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा,मेंटर राजेश तिवारी, राजकुमार मालवी, भुवनेश्वर सूर्यवंशी, डी पी मालवीय, सूरसिंग वर्मा, जय कुमार , सतीश मालवी,वृंदावन वर्मा सहित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति थावडी के अध्यक्ष पदाधिकारी सदस्य उपस्थित रहे ।
सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए समाजसेवी डॉ चंद्रकांत ने कहा कि लगभग 1500 बीजों का अंकुरण ओर करना है आपका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778