छिंदवाड़ा दबंग इंडिया /मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा के गुरैया में बने सुंदर एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय का तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव 27, 28 एवं 29 नवंबर को सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज गुरैया द्वारा आयोजित किया गया है।
आज मनोहारी चैत्यालय के दर्शन हेतु छिंदवाड़ा एस डी एम श्री सुधीर जैन एवं श्रीमती वर्षा जैन गुरैया पहुंचे और चैत्यालय जी के दर्शन कर कार्यक्रम स्थल शुद्धात्म नगरी का भ्रमण किया।
इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव कार्यालय का उदघाटन भी किया, उनके साथ महोत्सव के संरक्षक विश्वनाथ ओकटे, पंडित धनकुमार जैन, सतीश जैन, धनकुमार जैन, मीडिया प्रभारी समाज सेवी दीपक राज जैन, अध्यक्ष संदीप जैन, उपाध्यक्ष आभाष जैन के साथ आशुतोष जैन सहित बड़ी संख्या में महोत्सव समिति के जिनशासन सेवक सदस्य उपस्थित रहे।
दबंग इंडिया की हर खबर के लिए संपर्क करें छिंदवाड़ा कन्हैया विश्वकर्मा 7566756778