Home CITY NEWS छिंदवाड़ा थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत हम होंगे कामयाब पखवाड़ा जागरूकता अभियान

छिंदवाड़ा थाना उमरेठ क्षेत्र अंतर्गत हम होंगे कामयाब पखवाड़ा जागरूकता अभियान


छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ बाल विवाह मुक्त भारत , बाल विवाह मुक्त मध्य प्रदेश, बाल विवाह के खिलाफ आज पीएम श्री विशंभर नाथ पांडे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरेठ में बाल विवाह निषेध अधिनियम और कानून के उल्लंघन के कानूनी परिणाम के संबध में जानकारी दी गई तथा उन्हें बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलवाई गई l कार्यक्रम में प्राचार्य ,थाना प्रभारी उमरेठ निरीक्षक विजयराव माहोरे , स.उ नि.नितेश ठाकुर , प्रधान आरक्षक नारायण उईके एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं स्कूल के बालक- बालिकाओं उपस्थित रहे