Home CITY NEWS तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे छिंदवाड़ा जनपद पंचायत की सचिव

तीन दिनों तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे छिंदवाड़ा जनपद पंचायत की सचिव

बालाघाट जिले के किशनापुर जनपद पंचायत की घटना के विरोध में सचिव संगठन ने दिया ज्ञापन

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा/ आज छिंदवाड़ा जनपद पंचायत सचिव संगठन में जनपद पंचायत बालाघाट जिले की किशनपुर जनपद पंचायत में हुई घटना के विरोध में छिंदवाड़ा जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन दिया है
सचिव संगठन का कहना है कि पूरे मध्य प्रदेश में सीएम हेल्पलाइन पर झूठी शिकायत करते हैं जिसकी शिकायत बंद करवाने के लिए जनपद सचिवों पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है
जनपद पंचायत के सचिव ने बताया कि आयुष्मान इत्यादि की सफल बनाने के लिए जहां-तहां पंचायत सचिव को नोटिस देकर कार्रवाई की जा रही है
रविवार और अवकाश के दिनों में भी ग्राम पंचायत सचिव से करवाया जाता है काम
बालाघाट किशनापुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत के कान्दीकला ग्राम पंचायत में सचिव घनश्याम बिसेन की मौत हो गई
आज छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में सचिव संगठन ने ज्ञापन सोपा

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया की हर खबर के लिए संपर्क करें
7566756778