दबंग इंडिया छिंदवाड़ा / खेड़ापति मारुतिनन्दन ग्रुप सुक्लूढाना छिन्दवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार प्रातः 05:30 बजे से श्रीराम नाम जाप प्रभात फेरी संकीर्तन सनातन धर्म यात्रा का आयोजन किया जा रहा है आज सुबह 6 बजे सनातन धर्म की रक्षा के लिए प्रभात फेरी का आयोजन छिन्दवाड़ा नगर में स्थित परासिया रोड भायदे कालोनी से श्री हनुमान मंदिर, श्री महागौरी शिव मंदिर समिति, बिशु नगर,परासिया नाका, VIP रोड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी,गली नं 3 व 4, श्री गणेश मंदिर क्षेत्र में किया गया पुनः श्री कुंडकेश्वर शिव मंदिर व हनुमान मंदिर, वार्ड नंबर 45 भायदे कॉलोनी नोनिया करबल छिंदवाड़ा में श्रीराम नाम प्रभात फेरी सनातन धर्म यात्रा का विधि पूर्वक पूजन अर्चना किया गया जिसमें समस्त वार्डवासी व सनातन प्रेमी उपस्थित रहे एवं जयकारे लगाए गए पिछले कई वर्षो से श्री खेड़ापति मारुतिनंदन ग्रुप छिंदवाड़ा द्वारा धार्मिक कार्यों के साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी कार्य करता आ रहा है। ग्रुप द्वारा धार्मिक कार्यों में एवं विशेष कर श्री हनुमान जी जन्मोत्सव का भव्य एवं विशाल आयोजन किया जाता है, जो की भक्तो के और सभी सनातन धर्म प्रेमी बंधुओ के आकर्षण का केंद्र होती है एवं साथ ही साथ सामाजिक क्षेत्र में ग्रुप के सदस्यों द्वारा समय-समय पर शिक्षा के प्रति लोगों को जाग्रत करना, वृद्ध आश्रम, अनाथ-आश्रम, गौ-शाला में सेवा कार्य वृक्ष लगाना एवं ब्लड डोनेटे( रक्तदान) इत्यादि कार्य भी किए जाते है इस अवसर में आज मुख्य रूप से दिनेश वर्मा मोहित डेहरिया अरविंद चौधरी, हरीश यादव एड. देवेंद्र वर्मा महेश गढ़ेवाल पंकज यादव भानु प्रताप सिंह आवेश यादव रचित रावतेल गणेश यादव पंकज डेहरिया आकाश यादव रोहित खातरकर अनमोल यादव आकाश डेहरिया सत्यम पाल अश्विन यादव अभिषेक यादव विनोद वर्मा आशीष पटवा नितिन सूर्यवंशी पप्पू बंदेवार इंद्रजीत साहू निक्की मालवी ईश्वर प्रसाद शर्मा नितिन वंदेवार राजा मालवी सभी सदस्यगण व नोनिया करबल वार्ड क्रमांक 45 के वार्डवासी उपस्थित रहे।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778