Home CITY NEWS कलेक्टर सिंह द्वारा किया गया विकासखंड अमरवाडा

कलेक्टर सिंह द्वारा किया गया विकासखंड अमरवाडा

पीएमजीएसवाय के तहत सड़कों का निरीक्षण : ठेकेदारों को समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश

दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा जिले के विकासखंड अमरवाड़ा में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों और पुलों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने पलटवाड़ा से सिंगोड़ी और अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द सड़क परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।
तय समय सीमा में काम पूरा न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित ठेकेदारों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि यदि काम में देरी जारी रही तो ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी।
पलटवाड़ा से सिंगोड़ी सड़क परियोजना- निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि पलटवाड़ा से सिंगोड़ी के बीच निर्माणाधीन सड़क में दो पुलों का निर्माण कार्य चल रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिया कि इन पुलों को शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि आम जनता को आवागमन में हो रही कठिनाइयों से राहत मिल सके। उन्होंने इस मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य को भी प्राथमिकता के साथ तय समय में पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी।

अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द सड़क परियोजना- कलेक्टर सिंह ने अमरवाड़ा चौरई रोड़ से घुघरलाखुर्द के बीच बन रही सड़क का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की धीमी गति पर चिंता व्यक्त की।
इस परियोजना के तहत भी दो पुलों का निर्माण चल रहा है। उन्होंने इन पुलों और सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण में देरी से आम लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस दौरान एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे और पीएमजीएसवाय के अधिकारीगण उपस्थित थे

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा कन्हैया विश्वकर्मा7566756778