दिगंबर जैन तारण समाज कर रहा जोरदार तैयारी
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा के गुरैया में सुंदर एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी का निर्माण किया गया।
जिसका जिनवाणी अस्थाप, कलश रोहण, वेदी प्रतिष्ठा एवं तिलक महोत्सव आगामी 27, 28 एवं 29 नवंबर को भक्ति भाव पूर्वक मनाया जावेगा।
महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर समाज बंधुओं द्वारा जोरदार तैयारी प्रारंभ हैं,
जिसमे पूरे देश से त्यागी व्रती साधकगण, ब्रह्मचारी भाई बहनों सहित श्रेष्ठीगण एवं जिनवाणी तत्व रसिक गुरुभक्त महोत्सव में सम्मिलित होंगे ओर जिनशासन सहित श्री गुरु महाराज की मंगल प्रभावना करेंगे।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778