Home CITY NEWS मनीराम यादव मजदूर के निधन पर , मजदूरों ने चंदा कर के...

मनीराम यादव मजदूर के निधन पर , मजदूरों ने चंदा कर के पैसे दिए

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ कुसमेली मंडी का मजदूर हमाल मनीराम यादव कुसमेली मंडी में मजदूरी का कार्य करता था ,दिनांक ३०.११.२४को हद्रयघात से उसका निधन हो गया,जब इस बात की जानकारी कुसमेली मंडी में मजदूर किसान मित्रमंडल के सदस्यों को उसके अंतिम संस्कार में पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की , उसके घर के दयनीय हालत को देखते हुए, मजदूर किसान मित्रमंडल के सदस्यों ने चंदा एकत्र कर के तीसरे के कार्यक्रम में चार हजार रूपये की राशी पहुंचाई जिस से उसके आगे के संस्कार क्रिया हो सके , मित्रमंडल छिन्दवाड़ा हमेशा मजदूरों के हितार्थ हेतु बात उठाता है ,कुछ तथाकथित लोग इस बात का व मांग का विरोध करते पाये जाते , मजदूर किसान मित्रमंडल ने पूर्व में कुसमेली मंडी मजदूरों का निधन हुआ है उस समय भी राशी एकत्रित कर के मदद स्वरूप पहुंचायी गई है।
,कुसमेली मंडी में मजदूरों के हितार्थ हेतू एक यही संस्था है जो मजदूर व किसान के हित में सोचती है एंव शासन के सामने मांग उठाती है।