Home NATIONAL शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर मे 501 कलश स्थापना छिंदवाड़ा

शिवोम् तीर्थ दुर्गा मंदिर मे 501 कलश स्थापना छिंदवाड़ा

सुबह से उमड़ी भक्तो की भीड़, शक्ति की हुई आराधना

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया । छिंदवाड़ा स्वामी सदानंद तीर्थ ने बताया की स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलिनी महायोग आश्रम श्री दुर्गा मंदिर साऊथ सिविल लाईन गुरैया रोड छिंदवाड़ा मे शक्ति की आराधना के पवन पर्व शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य मे मंदिर मे 501 कलश की स्थापना अश्विन शुक्ल प्रतिपदा 22 सितम्बर सोमवार को की गई है।

      यहाँ जो सिद्धीदात्री की मूर्ति है उसके विषय में एक कहानी है ये मूर्ति पहले किसी लौहार के पास पार (बाउण्ड्री दिवार) में गड़ी थी, प्रचीन मूर्ति होने के कारण किसी अधिकारी द्वारा इसे मालखाने में रख दिया गया था। एक रात्रि माता जी ने कलेक्टर साहब को इस स्थान में प्राण-प्रतिष्ठा करवाने के लिये प्रेरित किया तो यह कार्य स्वामी शिवोम् तीर्थ जी के सान्धिय में सम्पन्न करवाया गया।

   27.9.2025 दिन शनिवार को आश्विन शुक्ल पंचमी के दिन माता रानी को भव्य महिला मंडल बड़वन द्वारा चुनरी यात्रा लक्ष्मी ज्वेलर्स से प्रारंभ होकर गोलगंज पानी टंकी फॉरेस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर में माता रानी को चुनरी अर्पित कर यात्रा का समापन किया जाएगा, महाअष्टमी का हवन 30/9/2025 को दोपहर 2:00 बजे से मंदिर परिसर में किया जाएगा, 1/10/2025 को दोपहर 12:00 बजे से कन्या भोज व विशाल भंडारा और शाम 5:00 बजे से कलश विसर्जन मंदिर परिसर मे किया जाएगा तत्पश्चात माता रानी के प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा