Home CITY NEWS विशाल चुनिरी यात्रा बंजारी माता मंदिर सवरनी मुंगनापार बिछुआ से षष्ठी माता...

विशाल चुनिरी यात्रा बंजारी माता मंदिर सवरनी मुंगनापार बिछुआ से षष्ठी माता मंदिर कपूर्दा तक

जय माता दी ।, जय माता दी,।

चलो- चलो- चलो, विशाल चुनरी पदयात्रा कार्यक्रम मे शामिल होने चलो।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
आप सभी भक्तजनों को चैत्र नवरात्र,।
हिन्दु नववर्ष,। श्रीरामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

9 दिवसीय विशाल चुनरी पदयात्रा ।

दिनांक 30 मार्च से 05 अप्रेल तक समय प्रतिदिन प्रात:9 बजे से सायं 7 बजे तक।

यात्रा कार्यक्रम विवरण
प्रथम दिवस- 30 मार्च दिन-रविवार
बंजारी माता मंदिर से ग्राम धनेगांव ।

द्वितीय दिवस- 31 मार्च दिन सोमवार
धनेगांव से ग्राम खमारपानी हनुमान मंदिर।

तृतीय दिवस- 1अप्रेल दिन मंगलवार खमारपानी से बिछुआ

चतुर्थ दिवस- 2 अप्रेल दिन बुधवार
बिछुआ से चाँद माता मंदिर।

पंचम दिवस- 3 अप्रेल दिन गुरुवार
माता मंदिर चांद , बादगांव होते हुए कनकधाम लोनीकला मंदिर।
षष्ठम दिवस – 4 अप्रेल दिन शुक्रवार
लोनीकला मंदिर से माता मंदिर चौरई

सप्तम दिवस 5 अप्रेल शनिवार
माता मंदिर चौरई से कपूर्दा।

षस्टी माता मंदिर कपुरदा में दोपहर 02 बजे
दुर्गाष्टमी हवन पूजन, महाआरती , महाप्रसादी भण्डारा उपरांत यात्रा का भव्य समापन ।
आप सभी भक्तजनों से सादर अनुरोध है कि
इस पावन पुनीत विशाल चुनरी पदयात्रा में सम्मलित होने,
यात्रा का स्वागत कर पूण्य लाभ अर्जित करें ।
जय माता दी ।

संदीप श्रीराम रघुवंशी एवं
समस्त भक्तगण चुनरी पद यात्रा समिति , चांद, बिछुआ, चौरई छिंदवाड़ा
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778