शासन ने जारी की स्वीकृति
छिन्दवाड़ा दबंग इंडिया/ छिंदवाड़ा जिले में राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 157.70 लाख रुपये के निर्माण कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके तहत जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की 11 ग्राम पंचायतों में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य किया जाएगा।
पंचायत राज संचालनालय की इस योजना का उद्देश्य विद्यालय परिसरों, पंचायत भवनों और स्वास्थ्य केंद्रों को सुरक्षित बनाना है, जिससे वहां आने वाले विद्यार्थियों, ग्रामीणों और कर्मचारियों को संरक्षित वातावरण मिल सके।
इस योजना के तहत जिले की जनपद पंचायत जुन्नारदेव की चीकटबर्री, तराई, , पिण्डरई कलां, गोप ,रिछेड़ा, डोरली, घुट्टी, उमराड़ी, तेंलीबट और खैरमंडल ग्राम पंचायतों में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के साथ-साथ पंचायत भवन और स्वास्थ्य केंद्र भवन भी शामिल हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी परिसरों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और बाहरी हस्तक्षेप पर अंकुश लगेगा।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि निर्माण कार्यों को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत को कार्य प्रारंभ से पहले स्थल निरीक्षण कर तकनीकी स्वीकृति का सत्यापन करना होगा।
निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता मानकों का पालन अनिवार्य होगा और कार्यस्थल पर साइनबोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें कार्य का नाम, स्वीकृत लागत और कार्य प्रारंभ व पूर्ण होने की तिथि अंकित होगी।
निर्माण कार्य की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक चरण की जियोटैग फोटोग्राफी कर उसे पंचायत दर्पण पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कार्य की निगरानी के लिए कार्यपालन यंत्री और सहायक यंत्री द्वारा नियमित निरीक्षण किया जाएगा।
जिले की विभिन्न जनपदों की 30 ग्राम पंचायतों में 732 लाख रूपये की लागत से होगा नवीन सामुदायिक भवनों का निर्माण
शासन से मिली स्वीकृति
मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा छिंदवाड़ा जिले में नवीन सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 685 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इस राशि से जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में नवीन सामुदायिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।
इस योजना के तहत अमरवाड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में खकराचौरई (पिंडरई डबीर), खामीहीरा, गुरैया, पलनिया और छुई में सामुदायिक भवनों के लिए राशि स्वीकृत की गई है। चौरई क्षेत्र के धनौरा, आमाबोह (जुरतला), औरिया (सीताझिर), सिमरिया कलां, गुमगांव, झिरिया, पालादौन, फुटेरा (हरदुआमाल) और नवेगांव मकरिया (पलखाड़ा) में भी सामुदायिक भवन निर्माण कार्यों को मंजूरी दी गई है।
जुन्नारदेव क्षेत्र में खारी, हनोतिया (उमरघोडकला), गोप और टेमरू ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। वहीं परासिया क्षेत्र में कोहका, छिंदा, जमुनिया पठार (पायली), और झुर्रेमाल (माथनी) के लिए भी स्वीकृति प्रदान की गई है।
बिछुआ क्षेत्र के खमरियामाल (सिंगारदीप), किशनपुर और पिपरिया कलां ग्राम पंचायतों में भी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है। मोहखेड़ क्षेत्र में बीसापुर कलां , गोरखपुर, धगड़ियामाल, और परासिया बेतुल के लिए भी इस योजना में राशि स्वीकृत की गई है।
निर्माण कार्यों के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के मानक प्राक्कलन का पालन किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायतें निर्माण कार्य की एजेंसी होंगी, लेकिन यदि किसी ग्राम पंचायत के सरपंच के विरुद्ध धारा 40, 89 या 92 का प्रकरण लंबित है, तो वहां जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्य एजेंसी नियुक्त किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, जिले की जनपद पंचायत परासिया की ग्राम पंचायत खमराजेठु के ग्राम मयूरवन में भी सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 47 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्माण एजेंसी के रूप में नामित किया गया है।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778