छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ छिंदवाड़ा/
राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में वॉश ऑन व्हील (WOW) नवाचार लागू किए जाने की दिशा में प्रारंभिक गतिविधियों के क्रियान्वयन के निर्देश जारी किए गए हैं।
यह अभिनव पहल पहले छिंदवाड़ा जिले में सफलतापूर्वक लागू की गई थी, जिसे अब प्रदेशव्यापी स्वरूप दिया जा रहा है।
इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित घरेलू, संस्थागत एवं सामुदायिक शौचालयों की ऑन-स्पॉट सफाई सुनिश्चित करना है।
इसके लिए आधुनिक मैकेनिकल तकनीक से युक्त सफाई किट का उपयोग किया जाएगा। योजना के संचालन हेतु जिलेवार स्वच्छता साथियों का चिन्हांकन किया जाएगा।
ये साथी महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्याएं या ऐसे इच्छुक महिला/पुरुष हो सकते हैं, जिनके पास ऑन-साइट सेवा देने हेतु दो-पहिया वाहन उपलब्ध हों।
स्वच्छता साथी अपने ग्राम से 5 से 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गांवों के क्लस्टर में सेवा देंगे।
इस दायरे में आने वाले गांवों की सूची तैयार कर क्लस्टर निर्धारण किया जाएगा, ताकि सेवा क्षेत्र स्पष्ट हो सके।
इसके साथ ही, स्वच्छ एमपी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया जा रहा है, जिसमें डिमांड जनरेशन, बुकिंग एवं ऑनबोर्डिंग की सुविधा शामिल होगी।
मोबाइल एप के माध्यम से यह सेवा जनसामान्य को सुलभ होगी।
राज्य मिशन संचालक दिनेश जैन ने समस्त जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया है कि योजना की सफलता हेतु आवश्यक प्रारंभिक गतिविधियाँ शीघ्र पूर्ण की जाएँ, ताकि पोर्टल उपलब्ध होते ही प्रविष्टियों एवं मैपिंग की कार्यवाही तुरंत की जा सके।
वॉश ऑन व्हील” नवाचार ग्रामीण स्वच्छता व्यवस्था को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्वच्छता से जुड़ी नई आजीविका संभावनाओं को भी जन्म देगी।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा