Home CITY NEWS शिवोम् आश्रम में निकली भव्य शोभायात्र छिंदवाड़ा

शिवोम् आश्रम में निकली भव्य शोभायात्र छिंदवाड़ा

सेवा ही साधना है साधना ही सेवा है

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलीनी महायोगआश्रम, दुर्गा मंदिर,,साउथ सिविल लाइन गुरैया रोड, छिंदवाड़ा मे श्रीगणेश परिवार (गणेश जी, रिद्धि- सिद्धि,शुभ -लाभ ) व लड्डू गोपाल जी की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा 1,2व 3 फरवरी को हो रहीं है 1 फरवरी को मंडप प्रवेश व वेदी पूजन किया गया 2 फरवरी को जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, नेत्रोंमिलन व शोभायात्रा निकाली गई जो की स्वामी शिवोम् तीर्थ कुंडलीनी महायोगआश्रम, दुर्गा मंदिर,,साउथ सिविल लाइन गुरैया रोड, छिंदवाड़ा से प्रारम्भ होकर, बड़वन विवेकानंद कालोनी, नगर निगम के सामने से होते हुए पुनः मंदिर मे शोभायात्रा का समापन हुआ शोभायात्रा मे परम्परा के गुरुजनो का सानिध्य प्राप्त हुआ
, आश्रम के स्वामी सदानंद तीर्थ महाराज ने बताया की इस पावन पवित्र कार्यक्रम मे रायसेन से स्वामी निजानांद तीर्थ महाराज, सुनवाह से स्वामी महेश्वर तीर्थ महाराज ,गन्नौर से स्वामी योगेंद्र तीर्थ महाराज,जबलपुर से श्रीराम तीर्थ महाराज व छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर,रायसेन, गन्नौर, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब से साधक आये हुए है, स्वामी निजानंद तीर्थ जी ने कहा की सेवा ही साधना है साधना ही सेवा है यदि हम सेवा का कार्य करेंगे तो स्वयं ही शक्ति साधना के रूप में हमारा सभी कार्य सिद्ध करेगी, हमें सभी को नैतिक आदर्श का पालन हमारे जीवन करना चाहिए, हमें परमार्थ के कार्य हमेशा करते रहना चाहिए व परमार्थ के लिए ही जीना चाहिए, 3 फरवरी को बसंत पंचमी के उपलक्ष में छिंदवाड़ा आश्रम में प्राण प्रतिष्ठा, हवन – पूजन,भंडारा रहेगा सभी साधक व सभी धर्म प्रेमी बंधु इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778