दबंग इंडिया छिंदवाड़ा_ छिंदवाड़ा आस्था का संगम अमृत महाकुंभ में सदगुरु परिवार के द्वारा 6 फरवरी से 12 फरवरी तक परम पूज्य योग महामंडलेश्वर श्री नागेंद्र ब्रह्मचारी जी के सानिध्य एवं अमृतमयी वाणी से दिन में दिव्य भागवत कथा एवं रात्रि में श्री राम कथा का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर के सदगुरु परिवार के साधक महाकुंभ में कथा के साथ दिव्य अलौकिक महान विभूतियों संत महात्माओं साधुओं के दर्शन तीनों माताओं गंगा,यमुना सरस्वती की अविरल धारा संगम में स्नान कर संत समागम में आमंत्रित संत साधुओं का सम्मान दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे महाराज जी ने बताया कि यह संयोग 144 वर्षों के बाद आया है इसलिए आध्यात्म का संगम अमृत महाकुंभ में चारों पीठ के शंकराचार्य सहित बड़ी संख्या में नागा साधु ,संत महात्मा अखाड़ों सहित पधारें है जिनके दर्शन से मन अभिभूत कर पुण्य लाभ लिया जा सकता है 8 दिवसीय कल्पवास के साथ तीर्थराज प्रयागराज में सदगुरु परिवार के साधकों का समावेश होगा 5 फरवरी को साधकों के साथ कुंभ स्नान के लिए रवाना होंगे।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778