Home CITY NEWS एन.एस.यू.आई. ने चलाया ई.पी.एस. कालेज में सदयस्ता अभियान

एन.एस.यू.आई. ने चलाया ई.पी.एस. कालेज में सदयस्ता अभियान

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा – छिंदवाड़ा एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि एन.एस.यू.आई. द्वारा संपूर्ण जिले में पूर्व मुख्यमंत्री, नकुलनाथ,, पूर्व सांसद, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे के निर्देशानुसार छिंदवाड़ा जिले में सदस्यता अभियान शुरू किया गया है ।
इस क्रम में आज इंदिरा प्रियदर्शिनी कालेज छिंदवाड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच पहुॅचकर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुॅचाने का आश्वासन दिया एवं एन.एस.यू.आई. के साथ जोड़ने और कांग्रेस की रीति, नीति और विचारधारा से छात्र-छात्राओं को अवगत कराते हुये उन्हे एन.एस.यू.आई. की सदस्यता दिलवायी ।
इस अवसर पर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अजय ठाकुर ,छिंदवाड़ा विधानसभा अध्यक्ष समर्थ मैद अंशुल शर्मा, सत्येंद्र अहिरवार, नीतेश माहोरे सहित छात्र उपस्थित रहे ।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778