Home CITY NEWS पर्यावरण के प्रति समर्पित कदम संस्था का अनोखा 404 वा कार्यक्रम छिंदवाड़ा

पर्यावरण के प्रति समर्पित कदम संस्था का अनोखा 404 वा कार्यक्रम छिंदवाड़ा

404 रविवार से लगातार पौधारोपण, हर रविवार एक नया पौधा..

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा कदम संस्था ने अपनी अनूठी पहल के तहत 404वें रविवार को पौधारोपण एवं बीजारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम होमगार्ड परिषद छिंदवाड़ा में संपन्न हुआ। कदम संस्था पिछले 404 रविवार से लगातार पौधारोपण कर रही है। संस्था हर रविवार एक पौधा लगाती है और उसकी देखभाल भी करती है। यही कारण है कि संस्था द्वारा लगाए गए 404 पौधे आज भी जीवित हैं।

कदम संस्था प्रति सप्ताह एक नया पौधा लगाती है और पुराने पौधों का जन्मदिन भी मनाती है। यह पहल पर्यावरण के प्रति संस्था के समर्पण को दर्शाती है। हाल ही में, कदम संस्था ने डीपीके पब्लिक स्कूल गुरैया के बच्चों को उत्तम क्वालिटी के बीज दिए थे।
इन बीजों से बच्चों ने पौधे उगाए। संस्था ने इन बच्चों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें बच्चों को सर्टिफिकेट और पुरस्कार दिए गए।

कदम संस्था का यह प्रयास सराहनीय है। यह संस्था न केवल पर्यावरण को हरा-भरा रखने में मदद कर रही है, बल्कि बच्चों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रही है।

इस कार्यक्रम में डॉक्टर एच.जी.एस. पक्छवार, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, छिंदवाड़ा, डॉक्टर एमके मौर्य, पशु चिकित्सक, नरेश साहू समाज सेवक, वैग व्याख्याता, आजमी डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट छिंदवाड़ा

एवं कदम संस्था के सदस्य श्रीमती वैशाली मटकर, संजय मटकर, श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, वी. के. श्रीवास्तव, श्रीमती अणिमा कपाले, श्रीमती कामिनी चंदेल, मुकेश जगदेव, रंजन करदे, सतीश सूर्यवंशी, अजय खर्च, एवं सारंग काले, तथा अन्य डी पी के स्कूल के प्राचार्य शिक्षक उपस्थित रहे।