Home CITY NEWS ग्रामीणों ने देखा गांव में जंगल का राजा शेर राजाखोह

ग्रामीणों ने देखा गांव में जंगल का राजा शेर राजाखोह


दबंग इंडिया छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूरी पर छिंदवाड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत राजाखोह मे शमशान घाट के पास शेर दिखाई दिया।
ग्राम पंचायत सरपंच ने वन विभाग को सूचना दी ।
वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी तत्काल राजाखोह पहुंचे और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जाकर देखा तो शेर के पग चिन्ह मिले है।
यह बात गांव में आग की तरह फैल गई जिस कारण लोगो में डर व्याप्त है।
ग्राम सरपंच और किसान नेता ललित चोरे ने राजाखोह सहित आसपास के ग्रामीणों को खेतो में जाने सावधानी बरतने की बात कही है।
दबंग इंडिया
छिंदवाड़ा कन्हैया विश्वकर्मा