Home CITY NEWS महादेव मेले की तैयारियों को लेकर पहली पायरी जुन्नारदेव

महादेव मेले की तैयारियों को लेकर पहली पायरी जुन्नारदेव

जुन्नारदेव क्षेत्र के विकास के संबंध में जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से चर्चा की

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ छिंदवाड़ा महादेव मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह बुधवार को अनुविभाग जुन्नारदेव पहुंचे और सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार के साथ पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला में मंदिर एवं पूरे परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम जुन्नारदेव सुश्री कामिनी ठाकुर और सीईओ जनपद पंचायत जुन्नारदेव सुश्री रश्मि चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर सिंह ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के यातायात प्रबंधन से लेकर सुरक्षा, स्वच्छता, पेयजल, बिजली व्यवस्था आदि के संबंध में समुचित व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी लिए।
चर्चा के दौरान पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला मंदिर परिसर में निर्मित धर्मशाला के समुचित विकास का सुझाव दिया गया, जिस पर कलेक्टर सिंह ने वन क्षेत्र होने के कारण एसडीएम जुन्नारदेव को वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सामुदायिक दावा का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
स्थानीय जनों द्वारा पहली पायरी जुन्नारदेव विशाला को ट्रस्ट बनाए जाने का भी सुझाव दिया। जिसकी आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर सिंह ने इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जिसके आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने जुन्नारदेव क्षेत्र के विकास के संबंध में भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा की और विभिन्न सुझाव भी दिए। साथ ही आश्वस्त किया कि प्रशासन क्षेत्र के विकास को लेकर सकारात्मक है, क्षेत्रवासियों की सक्रियता और सहयोग से ही क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित होगा।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778