-बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक सम्पन्न
छिन्दवाड़ा:- जिले के विकास नकुलनाथ ने बीजेपानी में विद्युतीकरण कार्य का किया भूमिपूजन
-बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक सम्पन्न
दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा:- छिंदवाड़ा जिले के विकास पुरूष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
की विकास निधि से होने वाले कार्यों का आज नकुलनाथ ने भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरई कला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे नाथ ने छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ की विकास निधि से बीजेपानी में होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को विकास की सौगात दी।
क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता कमलनाथ ने जिस तरह 45 वर्ष छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की सेवा की है उसी तरह मैं भी पूरी उम्र आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। जिस तरह कमलनाथ के नेतृत्व में छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी थी, उसे हम सब मिलकर पुन: गति देंगे। मैं जानता हूं कि लगातार हमारे जिले की उपेक्षा हो रही, कोई विकास के काम नहीं होने रहे। आम जनता के छोटे-छोटे कामों के दाम तय हो चुके हैं, किन्तु आप लोग घबराइए नहीं, क्योंकि जल्द ही समय बदलने वाला है। एक बार फिर छिन्दवाड़ा का परचम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी लहराएगा और विकास को पुन: रफ्तार मिलेगी।
आयोजित कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, मनीष पांडे, जीवन पटेल, सुनील चौधरी, नन्हें पटेल, सुधीर पटेल, अश्विनी पटेल, कुलदीप पटेल, अर्जुन यदुवंशी, सोहन उसरेठे, भरत पटेल, संतोष टेल, जय सक्सेना, अजय पटेल, प्रशांत गोलू पटेल, सेवकराम वर्मा, संगीता तिरगाम, कहकशा मिर्जा, संतोष पटेल, संतोष पाटस्कर, अखिलेश यादव, पिंचू बैस, लाल सिंह पटेल, मनोज वानखेडे, ग्राम सरपंच अनिल साहू, दीपक साहू, रवेल सिंह, दिनेश साहू, अर्पित तिवारी, मिंटू प्रजापति, ललित चौरे, सोहन उसरेठे सहित कांग्रेस के सभी विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।पुरूष मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
की विकास निधि से होने वाले कार्यों का आज नकुलनाथ ने भूमिपूजन किया। क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरई कला, कोटलबर्री व छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो की बैठक में सम्मिलित होने पहुंचे नाथ ने छिन्दवाड़ा विधायक कमलनाथ की विकास निधि से बीजेपानी में होने वाले विद्युतीकरण कार्य का भूमिपूजन कर ग्रामवासियों को विकास की सौगात दी।
क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी बीजेपानी, पिंडरईकला, कोटलबर्री छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग दो में उपस्थित कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि मेरे पिता कमलनाथ ने जिस तरह 45 वर्ष छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले की सेवा की है उसी तरह मैं भी पूरी उम्र आपकी सेवा में तत्पर रहूंगा। जिस तरह कमलनाथ के नेतृत्व में छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी थी, उसे हम सब मिलकर पुन: गति देंगे। मैं जानता हूं कि लगातार हमारे जिले की उपेक्षा हो रही, कोई विकास के काम नहीं होने रहे। आम जनता के छोटे-छोटे कामों के दाम तय हो चुके हैं, किन्तु आप लोग घबराइए नहीं, क्योंकि जल्द ही समय बदलने वाला है। एक बार फिर छिन्दवाड़ा का परचम प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी लहराएगा और विकास को पुन: रफ्तार मिलेगी।
आयोजित कार्यक्रमों में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, मनीष पांडे, जीवन पटेल, सुनील चौधरी, नन्हें पटेल, सुधीर पटेल, अश्विनी पटेल, कुलदीप पटेल, अर्जुन यदुवंशी, सोहन उसरेठे, भरत पटेल, संतोष टेल, जय सक्सेना, अजय पटेल, प्रशांत गोलू पटेल, सेवकराम वर्मा, संगीता तिरगाम, कहकशा मिर्जा, संतोष पटेल, संतोष पाटस्कर, अखिलेश यादव, पिंचू बैस, लाल सिंह पटेल, मनोज वानखेडे, ग्राम सरपंच अनिल साहू, दीपक साहू, रवेल सिंह, दिनेश साहू, अर्पित तिवारी, मिंटू प्रजापति, ललित चौरे, सोहन उसरेठे सहित कांग्रेस के सभी विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।