हर हर महादेव के नाम से गूंज धूमा
दबंग इंडिया/ श्री शिव महापुराण भागवत कथा दिनांक 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक।
कल्चुरी गार्डन ग्राम धूमा जिला सिवनी में।
अग्रवाल परिवार द्वारा किया जा रहा है जिसमें कथावाचक पवन पाठक वृंदावन महाराज के मुखारविंद से शिव भक्तों को रसपान कराया जाएगा।
रूद्र अभिषेक रोजाना 9:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं कथा का समय 1:00 बजे से 5:00 बजे तक भक्तों को रोजाना शिव महिमा के बारे में आचार्य पंडित पवन पाठक के मुखारविंद से शिव महिमा की कथा सुनाई जाएगी।
कथा के पहले दिन आज कलश यात्रा एवं श्री शिव पूजन पाठ किया गया।
कलश यात्रा में आज बड़ी संख्या में लोगों ने भगवान शिव की जयकारा लगाया।