Home CITY NEWS अमरवाड़ा ग्राम पंचायत साजवा से जिले में सीएम जनकल्याण अभियान का...

अमरवाड़ा ग्राम पंचायत साजवा से जिले में सीएम जनकल्याण अभियान का हुआ शुभारम्भ

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान की जिले में हुई सफल शुरूआत: ग्राम पंचायत साजवा में

आयोजित शिविर में हुआ ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान

ग्रामीणों की मिली समस्याओं से राहत।

छिन्दवाड़ा दबंग इंडिया/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप “मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान” का शुभारंभ 11 दिसंबर 2024 को हुआ जो 26 जनवरी 2025 तक चलेगा।
इस अभियान का उद्देश्य केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ युवाओं, महिलाओं, किसानों और गरीबों तक पहुँचाना है।
अभियान के तहत हर पात्र हितग्राही को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाएगा।

 इसी तारतम्य में गत दिवस जिले के विकासखंड अमरवाड़ा की साजवा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान" की जिले में शुरूआत हुई। 

इस शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों से आवेदनों के माध्यम से अपनी समस्याओं को साझा किया।
कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह ने इस शिविर का नेतृत्व करते हुए न केवल ग्रामीणों की समस्याओं को सुना बल्कि त्वरित समाधान के लिए कई प्रभावी कदम भी उठाए।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार और सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

अंत्येष्टि सहायता राशि का त्वरित वितरण- शिविर के दौरान ईशलाल और शमिलाल ने कलेक्टर को बताया कि उनके परिजनों के निधन के बाद भी उन्हें अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं मिली है।
कलेक्टर सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जाँच करवाई, जिसमें संबंधित सचिव की लापरवाही उजागर हुई।
उन्होंने मौके पर ही सहायता राशि स्वीकृत कर दोनों ग्रामीणों को भुगतान कराया।
साथ ही संबंधित सचिव के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न होने की सख्त हिदायत दी।

किसान की समस्या का दो घंटे में समाधान- शिविर में ग्राम दिगावानी के किसान हरसेवक बंजारा ने अपनी जमीन के सीमांकन का आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर सिंह ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पटवारी को मौके पर भेजा और महज दो घंटे में किसान की समस्या का समाधान करवा दिया।
यह प्रशासन की तत्परता का एक सराहनीय उदाहरण बना।

खाद की अधिक कीमत पर कार्रवाई- ग्रामीणों ने शिकायत की कि प्राइवेट विक्रेताओं द्वारा खाद की अधिक कीमत वसूली जा रही है। कलेक्टर सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की और उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया।
उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतों और उपलब्धता पर प्रशासन सख्त निगरानी रखेगा।

किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

योजनाओं के प्रति जागरूकता और समाधान- शिविर में ग्रामीणों को विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं और उनकी पात्रता के संबंध में जानकारी दी गई और उन्हें लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई गई। कलेक्टर सिंह ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी पात्र हितग्राही को योजनाओं का लाभ समय पर मिले।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया