छिंदवाड़ा दबंग इंडिया:-छिंदवाड़ा जनपद में सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई।
जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायत से आए सरपंचों ने अपनी अपनी समस्या जिला सरपंच संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा को बताई सभी सरपंचों ने एक राय होकर पंचायती राज बहाल करने के लिए प्रदेश की सरकार से गुहार लगाई।
सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायत एक छोटी सरकार होती है अपनी बड़ी सरकार से निवेदन करना चाहते हैं कि पंचायती राज मैं दिए गए सभी अधिकार सरपंच को वापस करें साथ ही सभी ग्राम पंचायत का ध्यान रखते हुए दो-दो सुदूर सड़क दिया जावे
सरपंच संघ जनपद अध्यक्ष महेंद्र पटेल ने सरपंच संघ की बैठक बुलाई एवं सरपंचों को हो रही समस्याओं के संबंध में बारी-बारी से चर्चा कर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा, जिला सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुनील चौधरी मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा आदि सरपंचों ने सरपंच संघ की बैठक को संबोधित किया।
बैठक में मूलभूत सुविधाओं से लेकर पेयजल, समस्या ,सुदूर सड़क, नाली निर्माण, सीसी सड़क, सीएम हेल्पलाइन, एवं निर्माण से संबंधित समस्याओं को उठाया गया ।
आगामी बैठक में सभी संबंधितअधिकारियों को बैठक में बुलाने का आग्रह किया।
बैठक में जिला सरपंच संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा ने कहा कि सरपंच साथी भयभीत न हो आप सब निर्वाचित जनप्रतिनिधि है और निर्वाचित जनप्रतिनिधि का यह समूह सरपंच संघ के रूप में उभर के आ रहा है। जब भी किसी सरपंच को जरूरत पड़ेगी जिलेभर का सरपंच उसके साथ है साथ ही साथ ही
वर्मा ने कहा कि समस्त विभाग के 25 लाख तक के कार्य की एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाई जानी चाहिए आर ई एस को एजेंसी नहीं बनाई जाबें,प्रदेश की सरकार के साथ तालमेलकर निर्माण और विकास के कार्य को सरपंच आगे बढ़ाएंगे सभी सरपंच एकजुट रहे हैं ग्राम पंचायत में बैठा एक-एक सरपंच हमारा साथी है सरपंच ना झुकेगा ना डरेगा समय समय पर जरूर पड़ेगी तो लड़ेगा ।
बैठक में श्रीमती कविता चौधरी ,श्रीमती संगीता परतेती, श्रीमती सपना चौरे, श्रीमती कीर्ति उईके, श्रीमती सुनीता डेहरिया, श्रीमती सीमा यादव, राहुल वर्मा ,इंद्रभान शाह मर्सकोले ,श्याम जी चौहान ,पिंकी सनिया, अनुसूईया श्यामकर ,शिवनाथ उईके ,स्वर्णमाला लिंगायत, अनिल साहू, झाड़ू लाल चौरे, गणेश ऊईके, राजकुमार डेहरिया आदि सरपंच उपस्थित रहे।
दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा