आओ मिलकर कदम बढ़ाए जल संरक्षण को आदत बनाएं
जल ही जीवन है
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया | छिंदवाड़ा
विश्व जल दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद छिंदवाड़ा जिला समन्वयक अखिलेश जैन अमरवाड़ा विकासखंड समन्वयक सुश्री वंदना राकेशिया के मार्गदर्शन में शनिवार को अमरवाड़ा के थावरी कला एवं महेंद्रवाडा में ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए जल संवाद ,जल संगोष्ठी ,शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया । सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी एवं जय शिक्षा समिति नवांकुर संस्था सेक्टर चार एवं पांच के सदस्यों ने आदर्श ग्राम थावरी कला, महेंद्रवाडा के ग्रामीणों,विद्यालय के बच्चों को जल बचाने का संकल्प दिलाया एवं जल के महत्व को बताते हुए उनसे चर्चा ।
सेवा संकल्प सोसाइटी के अध्यक्ष समाजसेवी चंद्रकांत विश्वकर्मा ने कहा जल संरक्षण के लिए सभी को आगे आना होगा।
यह संकल्प हमें जीवन पर्यंत के लिए लेना होगा।
लोगों की प्रेरणा और दृढ़ संकल्प से ही इसमें सफलता मिलेगी।
इस दौरान जय शिक्षा समिति के अध्यक्ष डी पी मालवीय ने सभी से जल है तो कल है इस विषय को रखते हुए अपनी बात कही विद्यालय के शिक्षक आर पी भारती ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई इस अवसर पर आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम के वरिष्ठजन विद्यार्थी समेत ग्रामीण जन एवं अन्य मौजूद रहे।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778