Home CITY NEWS ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ छिंदवाड़ा गुरैया वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

ध्वजारोहण से प्रारंभ हुआ छिंदवाड़ा गुरैया वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव

पूरे देश से सम्मिलित हुए गुरुभक्त जैन बंधुगण

सतीशकुमार जैन परिवार को मिला ध्वजारोहण का सौभाग्य
ने की अनुमोदना

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया / मध्य प्रदेश की धर्म नगरी छिंदवाड़ा के गुरैया में सकल तारण तरण दिगंबर जैन समाज द्वारा सुंदर एवं मनोहारी श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी का निर्माण किया गया।

महोत्सव के मीडिया प्रभारी दीपक राज जैन ने बताया कि तीन दिवसीय वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य शुभारंभ आज बुधवार 27 नवंबर के शुभ दिन ध्वजारोहण से हुआ।

जिसका सौभाग्य जिनशासन सेवक सतीशकुमार, सुनील कुमार, अनिल कुमार, स्वर्णिम कुमार जैन हवेली वाला परिवार को प्राप्त हुआ।
मंगल महोत्सव में पूरे देश से त्यागी व्रती साधकगण, विद्वतगण, श्रेष्ठिगण सहित श्रावक – श्राविकाएं सम्मिलित हुए, जिनका गुरैया समाज ने आत्मीय अभिनंदन किया।
यह तीन दिवसीय मंगल महोत्सव 29 नवंबर तक चलेगा जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा7566756778