-विधानसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में पूर्ण होंगे 52 कार्य
दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री व छिन्दवाड़ा विधानसभा से वर्तमान विधायक माननीय कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा ग्रामीण 01 व 02 में विकास कार्यों को पूर्ण कराने हेतु अपनी विकास निधि जारी कर दी है। उक्त राशि से आवश्यक व महत्वपूर्ण कार्य कराए जाएंगे जिसका लाभ विधानसभा क्षेत्र की जनता को प्राप्त
विधायक कमलनाथ द्वारा प्रदत्त 80 लाख रुपयों की राशि से जल्द ही छिन्दवाड़ा ग्रामीण 01 व छिन्दवाड़ा ग्रामीण 02 में 52 कार्य पूर्ण होंगे। जिनमें कलामंच , रंग मंच, बाउंड्रीवाल, सीसी रोड, मोक्षधाम में अतिरिक्त कार्य, नाली व सीसी रोड व स्टॉप डेम मरम्मत सहित अन्य विकास के कार्य पूर्ण कराए जाएंगे। जारी विकास निधि से डागावानी पिपरिया में कलामंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कर्वे पिपरिया में भुमका बाबा के निकट सार्वजनिक उपयोग हेतु कलामंच निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम टेकाथावरी में संत कबीर कलामंच 2 लाख रुपए, ग्राम राजाखोह में शिरोमणी रविदास रंग मंच 2 लाख, ग्राम बोहनाखैरी में शंकर मढ़िया के पास कलामंच 1 लाख रुपए, ग्राम ककई में ग्राम पंचायत भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2 लाख, ग्राम खुटया झंझरिया में सीसी रोड 2 लाख रुपए, ग्राम जम्होडीपंडा में खेड़ापति मंदिर में रंग मंच निर्माण के लिए 1 लाख रुपए, ग्राम सारना में सुधीर पटेल के घर से सुमरू के घर तक सीसी रोड 2 लाख रुपए, ग्राम सारना में कला मंच में टीन शेड निर्माण 50 हजार, ग्राम पांजरा में टीन शेड निर्माण 50 हजार, ग्राम पिपरिया बीरसा में मोक्षधाम में अतिरिक्त कार्य हेतु 50 हजार, ग्राम खैरी भुताई नाली निर्माण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम चन्हियाखुर्द में सीसी रोड निर्माण के लिए 1.50 लाख रुपए व ग्राम मेघासिवनी में खेड़ापति मंदिर के समीप कलामंच अतिरिक्त निर्माण हेतु 2 लाख रुपए की राशि प्रदान की है।
माननीय कमलनाथ जी द्वारा जारी राशि से चारगांव प्रहलाद में खेड़ापति मंदिर के पास कला मंच अतिरिक्त कार्य हेतु 1 लाख रुपए, कपरवाड़ी में संत रविदास भवन में अतिरिक्त कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम खापामिठे में शिव मंदिर कलामंच अतिरिक्त कार्य 1 लाख, केवलारी में गंगा माई में अतिरिक्त कार्य हेतु 1 लाख, ग्राम जमुनिया में कला मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, लकड़ाई जम्होड़ी में कलामंच अतिरिक्त कार्य हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम नेर में श्रीराम कलामंच अतिरिक्त कार्य हेतु 2.50 लाख रुपए, ग्राम नेर में ही चंडीमाता कलामंच अतिरिक्त कार्य हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम नवेगांव में रंगमंच के निर्माण हेतु 1.50 लाख, ग्राम रामगढ़ी में चबूतरा निर्माण 1.50 लाख, ग्राम उमरिया ईसरा में रंग मंच निर्माण 1.50 लाख, ग्राम नेर के हाईस्कूल में फर्शीकरण हेतु 50 हजार रुपए, ग्राम नेर में ही शिव मंदिर के समीप कला मंच निर्माण हेतु 2 लाख रुपए एवं ग्राम चन्हियाकला में स्टॉप डेम मरम्मत हेतु 1 लाख रुपए की राशि मंजूर की है।
छिन्दवाड़ा ग्रामीण 02 में श्री कमलनाथ द्वारा प्रदत्त राशि से ग्राम राजना में सीताराम के घर से मुलिया बाई के घर तक सीसी रोड निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम राजना में हनुमान मंदिर के पास कलामंच हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम जटामा में कलामंच हेतु 1.50 लाख रुपए, ग्राम खापाकला के शास. माध्य. शाला में डेक्स टेबिल हेतु 2 लाख, ग्राम सांख में कलामंच हेतु 1 लाख, ग्राम मानेगांव में कलामंच हेतु 1 लाख, ग्राम थावरीकला में चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम धमनिया में कलामंच 1 लाख रुपए, ग्राम कोटलबर्री में कलामंच हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम अतरवाड़ा के शास. माध्य. शाला मदनपुर में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 2 लाख रुपए, ग्राम अतरवाड़ा में सीसी रोड निर्माण हेतु 1.50 लाख रुपए, ग्राम अतरवाड़ा में माता मंदिर के पास चबूतरा निर्माण 50 हजार, ग्राम सुनारी मोहगांव में सीसी रोड निर्माण 1.50 लाख रुपए, ग्राम गांगीवाड़ा में चबूतरा निर्माण 1 लाख रुपए, ग्राम रोहनाकला में सतीश नामदेव के घर के पास चबूतरा निर्माण हेतु 2.50 लाख रुपए, सुरेश के घर के पास चबूतरा निर्माण हेतु 2.50 लाख रुपए, ग्राम गुरैया में खेड़ापति माता मंदिर के समीप सामुदायिक भवन का फर्शीकरण हेतु 5 लाख रुपए, ग्राम रामगढ़ी में चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम सुरगी में चबूतरा निर्माण 1 लाख रुपए, ग्राम पखडिया में कलामंच निर्माण हेतु 1 लाख रुपए, ग्राम कुहिया में दो तोरन द्वार निर्माण हेतु 3 लाख रुपए, ग्राम बीजेपानी में आदिवासी मोहल्ला में विद्युतीकरण हेतु 5 लाख व ग्राम पुलपुलडोह में चबूतरा निर्माण हेतु 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की है।
विधायक कमलनाथ द्वारा प्रदत्त 80 लाख रुपयों की राशि से छिन्दवाड़ा ग्रामीण 01 व 02 में 52 निर्माण कार्य अविलम्ब पूर्ण किए जाएंगे।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा7566756778