Home CITY NEWS 10 लाख रुपए का अधूरा सामुदायिक भवन में चल रहा जुआ

10 लाख रुपए का अधूरा सामुदायिक भवन में चल रहा जुआ

2018 से अधूरा पड़ा निर्माण

छिंदवाड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कपरवाड़ी मैं 2018 से समुदाय भवन राशि दूसरी किस्त नहीं मिलने के कारण अधूरा पड़ा हुआ है
सामुदायिक भवन 2018 में सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की राशि आई हुई थी इसके बाद से 10 लाख रुपए की राशि ना आने के कारण अभी तक सामुदायिक भवन निर्माण कर अधूरा पड़ा हुआ है
सामुदायिक भवन निर्माण कर पूरा न होने से सरकार के 10 लाख रुपए भी अब पानी में जाने की स्थिति में हैं

आपको बता दें कि सामुदायिक भवन पूरा बनाने के लिए वर्तमान सरपंच ने जनपद पंचायत अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों को कई बार को इस बात की जानकारी दी गई है

ग्रामीणों का एक धर्म आस्था का केंद्र है कपरवाडी ऊंची पहाड़ी
सामुदायिक भवन में रात में चलता है जुआ एवं शराब का मयखाना
ग्राम पंचायत कपरवाडी सामुदायिक भवन अब शादी विवाह समारोह के लिए नहीं अब अधूरा निर्माण सामुदायिक भवन जुआ का मयखाना बन गया है

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा7566756778