दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
खानपान बिगडऩे से बिगड़ा कब्ज, लोगों में बढ़ रहा मर्ज – डॉ रश्मि नेमा
कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रश्मि नेमा के हस्ते भगवान धनवंतरि का पूजन कर हुआ का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ ।
इस शिविर में नेमा क्षारसूत्र संस्थान द्वारा 218 व्यक्तियों की निःशुल्क जांच कर उन्हें नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया। सभी अतिथि को औषधीय पौधों एवम औषधि पौधों के बीज का वितरण भी किया ।
डॉ रश्मि नेमा, एम.एस. प्रसूति एवं स्त्री रोग, एनआईए जयपुर द्वारा बताया गया की विश्व पाइल्स दिवस मनाने का उद्देश्य आम नागरिकों को अधिकाधिक इस बीमारी के बारे में जागरूक करना जिससे कि उनका डर दूर हो सके तथा उचित निदान कर उसका इलाज किया जा सके। हर साल 20 नवंबर को वल्र्ड पाइल्स डे मनाया जाता है।
देश में हर साल 10 मिलियन लोग हो रहे पाइल्स की समस्या से पीडि़त विश्व में कुल जनसंख्या की 4.5 फीसदी लोगों को पाइल्स के लक्षण दिखाई देते हैं तथा 10 मिलियन लोग भारत में प्रतिवर्ष पाइल्स की समस्या से पीडि़त हैं।
आमतौर पर लोग गुदा मार्ग से होने वाली सभी बीमारियों को बवासीर मानते हैं लेकिन वास्तव में कई प्रकार की बीमारियों में एक जैसे लक्षण खून का आना, दर्द होना, कब्ज आदि होते हैं।
पाइल्स से लेकर कैंसर तक बीमारियों में एक जैसे लक्षण हो सकते हैं। गुदा मार्ग में पाइल्स (खून का आना), फिस्टुला (गुदा मार्ग के पास फुंसी होना और मवाद आना, भगन्दर), गुदविद्रधि गुदा मार्ग में में कट लग (फिसर, परिकार्तिका) जाना, गुदा मार्ग का बाहर आना (रेक्टल प्रोलेप्स), अल्सरेटिव कोलाइटिस, रेक्टल पॉलिप, जेनाइटल वाट्र्स, रेक्टल कैंसर आदि बीमारियां होती हैं।
इसलिए मनुष्य को सही समय पर उचित चिकित्सक से सलाह लेकर अवश्य दिखाए, नेमा क्षारसूत्र संस्थान में हम पिछले कई वर्षो से गुदा रोग का औषधि एवं बिना चीर फाड़ क्षारसूत्र विधि से चिकित्सा कर रोगियों को सकारात्मक परिणाम दे रहे है। जिससे महिलाओं के लिए डॉ. रश्मि नेमा एवं डॉ. पवन नेमा आपनी सेवाएँ दे रहे है।
अतः अपने रोग की चिकित्सा से पहले सही कारण एवं परामर्श आपको सही चिकित्सा दे सकता है।
नेमा क्षारसूत्र संस्थान के संस्थापक डॉ पवन नेमा ने बताया की शिविर में जहां हर वर्ग के लोगों ने अपनी स्वास्थ जांच करवाई वही दूसरी ओर जिन लोगों को घातक गुदारोग हुआ था इन मरीजों का उपचार नि:शुल्क किया गया।
शिविर में अर्श के 124, उच्च रक्तचाप के 12, स्त्रीरोग के 48, मधुमेह के 32, एनीमिया के 2 और अन्य रोगों के रोगियों का उपचार कर उन्हें दवाइयों का नि:शुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम सेवा देने वाले सभी स्वास्थ सहायको का सम्मान किया |
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा कन्हैया विश्वकर्मा