Home CITY NEWS राम कथा संत सम्मेलन में उमड़ रहा जन सैलाब…छिंदवाड़ा दबंग इंडियापूज्य सौम्या...

राम कथा संत सम्मेलन में उमड़ रहा जन सैलाब…छिंदवाड़ा दबंग इंडियापूज्य सौम्या देवी एवं श्रीकांत शरण जी के हो रहे प्रवचन…

15 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा से श्री कालीरात धाम प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित श्री राम कथा संत सम्मेलन एवं विशाल मेले में दूर-दूर से भक्तगण पधार रहे हैं साथ ही सुंदर मिले ने सबका मन मोह लिया है सुंदर-सुंदर झूले एवं अलग-अलग दुकान लोगों का मन मोह रही है साथ ही कथा में प्रतिदिन आसपास के ग्रामीण अंचलों से भक्त पधार रहे हैं प्रतिदिन दोपहर 1 से श्रीकांत शरण रामायणी जी द्वारा श्री राम कथा का बाबा तुलसी की चौपाइयों के साथ बड़ा सुंदर चित्रण किया जा रहा है तत्पश्चात श्री धाम वृंदावन से पूजा देवी सौम्या जी द्वारा वृंदावन महिमा एवं शिव चर्चा का विशेष बखान किया जा रहा है जिससे भक्ति भाव विभोर हो उठते हैं यह आयोजन महामंडलेश्वर पूज्य नागेंद्र ब्रह्मचारी जी के पावन सानिध्य में किया जा रहा है जिसमें दूर-दूर से संत महात्मा भी पधार रहे हैं राष्ट्रीय कथावाचक श्री श्री राकेशानंद जी महाराज भी मंच की गरिमा को बढ़ा रहे हैं सुंदर वाद यंत्रों द्वारा संगीत में कथा का पवन आयोजन चल रहा है आपको बता दें कि 21 नवंबर दिन गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन रखा गया है समिति ने अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है मेला के साथ भागवत नाम चर्चा हो जाए तो फिर कहना ही क्या कथा के दौरान महिलाओं की बैठने की व्यवस्था विशेष रूप से की गई है कथा में भगवान भोलेनाथ का विवाह धूमधाम से हुआ प्रवक्ताओं ने भगवान भोलेनाथ के विवाह का चित्रण बड़े ही सुंदर ढंग से बताया झूमते हुए नृत्य करते हुए भगवान भोलेनाथ की बारात निकली आप सभी क्षेत्र वासियों से निवेदन है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर पुनः लाभ अर्जित करें एवं मेले का आनंद लें