किडनी फेलियर से छिंदवाड़ा 10 बच्चों की मौत
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ परासिया तहसील के उमरेड के मोरडोंगरी के दो बच्चे गंभीर दोनों को नागपुर में भर्ती करवाया गया ।
अज्ञात बीमारी ने कोयलांचल के अलावा अब छिंदवाड़ा में भी दस्तक दी
छिंदवाड़ा जिले में इस समय एक रहस्यमय बीमारी पैर पसार रही है ।
जिसका कारण अब तक पता नहीं चल पाया है जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली से भी टीम बुलाई गई है।
लेकिन अब तक बीमारी से जुड़ी कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, इस बीमारी से लगातार मासूम बच्चे शिकार हो रहे हैं।
इस बीमारी से अब तक 9बच्चों की मौत हो चुकी है और सभी बच्चों में एक जैसे लक्षण दिखाई देते हैं ।
पहले हल्का बुखार आता है उसके बाद उनकी यूरिन पास होना बंद हो जाती है और बच्चों की किडनी फेल हो जाती है।
जिसके कारण लगातार बच्चों की मौतें हो रही हैं । अभी तक प्रशासन की तमाम कोशिशें के बावजूद भी इस बीमारी से संबंधित कोई भी कारण समझ नहीं पा रहा है ।
अब तक की जांच में बच्चों की किडनी फेल होने की बात सामने आई है।
लेकिन उसकी भी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग नहीं कर पा रहा है।
इस गंभीर समस्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा सक्रिय है और भोपाल और दिल्ली से भी जांच टीम छिंदवाड़ा पहुंची है।
लेकिन एक हफ्ते बाद भी जांच टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है ।
हालांकि जिन बच्चों की मौत नागपुर में हुई वहां से भी जांच रिपोर्ट पुणे भेजी गई है जिसमें भी किसी खास नतीजे पर चिकित्सक नहीं पहुंचे हैं।
इस बीच कलेक्टर ने संभावनाओं के तौर पर दो कफ सिरप पर प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि प्रारंभिक तौर पर छिंदवाड़ा की मेडिकल टीम ने एक संभावना जाहिर की थी कि शायद हो सकता है यह कफ सायरप इस बीमारी का कारण हो सकते है ।
प्रशासन द्वारा इसके लिए एक पांच सदस्य टीम बनाई गई है जो इस मामले को मॉनिटर कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बीमारी के डर से अब बच्चों के माता-पिता हल्का सा बुखार आने पर भी सीधे बच्चों को नागपुर लेकर जा रहे हैं जिसके कारण नागपुर में बड़ी संख्या में छिंदवाड़ा के बच्चे एडमिट है।
छिंदवाड़ा में किडनी प्रकरण में मृत्यु हुए बच्चों की सूची
.शिवम राठौड़ 4,सालनिवासी बाग बर्गीया तहसील परासिया
.अदनान खान 5 वर्ष न्यूटन चिकली परासिया
3.उसेद खान 4 वर्ष निवासी परासिया
4.ऋषिका पिपरे 5 वर्ष ग्राम सेठिया तहसील परासिया
5.हितांश सोनी 4 वर्ष ग्राम उमरेड तहसील परासिया
6.श्रेया यादव उम्र 2 वर्ष नगर परासिया
7.विकास यदुवंशी ग्राम दीघावानी तहसील परासिया
- विधि परासिया छिंदवाड़ा
- संध्या उम्र 1 साल निवासी खजरी अंतू उमरेड परासिया
10किडनी फेल होने से एक बच्ची की और मौत हो गई है। नागपुर में पिछले एक सप्ताह से योगिता ठाकरे का इलाज चल रहा था। वह भी आज जिंदगी की जंग हार गई।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा