Home CITY NEWS 11 बच्चों की मौत कंपनी और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

11 बच्चों की मौत कंपनी और डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया /परासिया में 11 बच्चों की मौत से जुड़े कोल्ड्रिफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है।

छिंदवाड़ा एसपी पांडे ने बताया कि कोल्ड्रिफ सिरप का उत्पादन करने वाली तमिलनाडु के कांचीपुरम स्थित मेसर्स श्रेसन फॉर्मास्युटिकल कंपनी और दवा लिखने वाले शिशु रोग डॉ. प्रवीण सोनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज।

कंपनी द्वारा निर्मित सिरप की क्वालिटी संदिग्ध थी जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ा।
परासिया पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता BNS की धारा279 औषधियों का मिश्रण Adulteration of Drugs),105 हत्या की कोटी में न आने वाला आपराधिक मानव साथ ही ड्रग्स एवं कॉस्मेटिक एक्ट 1940 कीधारा 27(ए) (ऐडलट्रेडेट ड्रग्स के उपयोग से मृत्यु होने पर दंडनीय अपराध)के तहत मामला दर्ज किया है।
एसपी पांडे ने बताया कि जांच के लिए विशेषज्ञ टीम गठित की गई है। कोल्ड्रिफ सिरप की सैंपल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने चेतावनी दी है कि किसी भी मेडिकल स्टोर पर यदि इस सिरप की बिक्री पाई जाती है, तो लाइसेंस निलंबित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एक डॉक्टर की गिरफ्तारी
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया