छिंदवाड़ा और परासिया जनपद में छोटे साहब बने बड़े साहब के मार्गदर्शक
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा। काम के नाम पर सेटिंग को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रहने वाले छिंदवाड़ा और परासिया जनपद के एक एसडीओ इन दिनों एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं या यूं कहें कि छिंदवाड़ा और परासिया जनपद में सेटिंग के नाम पर बड़े मियां छोटे मियां का खेल फिर शुरू हो गया है। छोटे मियां अपने सेटिंग के गुर सिखाने को लेकर खूब चर्चा बटोर रहे हैं।
बताया जाता है कि छिंदवाड़ा और परासिया जनपद के अधिकारी और कर्मचारियों के बीच एसडीओ साहब का नाम छिंदवाड़ा से लेकर परासिया और परासिया से लेकर चौरई तक चर्चित है। चर्चा में है कि छिंदवाड़ा जनपद के एसडीओ साहब अधिकारियों के ड्राइवर बनकर सुबह से ही ग्राम पंचायतो के दौरे में निकल जाते है और सुबह सुबह ही पंचायत में जाने के बाद सचिव और सहायक सचिव की गैर मौजूदगी में किसी से भी कई तरह के सवाल किया जाते हैं। बताया जा रहा है कि सचिवों को कार्रवाई किए जाने की धमकी देकर जनपद कार्यालय बुलाया जाकर सेटिंग किए जाने की चर्चा भी विभाग में जोरों पर है।
विभागीय सूत्रों की माने तो ऑफिस का समय 10 बजे से 6 बजे तक है लेकिन अधिकारी अपने साथियों के साथ सुबह ग्राम पंचायत के दौरे में जाकर सचिव और सहायक सचिवों की पेशी लगा देते हैं। सूत्र बताते हैं कि अधिकारियों की इन कारगुज़ारियों से परासिया और छिंदवाड़ा जनपद के सचिव इन दिनों काफी नाराज है और पंचायतों के सचिव विभागीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।
अधिकारियों की कारगुज़ारियों से नाराज छिंदवाड़ा और परासिया के सचिव हड़ताल पर जाने की तैयारी भी कर रहे हैं। सूत्रों बताते है कि जब से जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में एसडीओ साहब की पोस्टिंग हुई है। तब से ही जनपद के हाल बेहाल हो गए हैं और सचिव सह सचिव बेहाल हो गए हैं। कुछ पंचायत सचिवों छोटे साहब की शिकायत भोपाल तक की है जिससे छोटे साहब नाराज हो गए और उनके कहने उन सचिवों का वेतन कट गया।
दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा