Home CITY NEWS छिंदवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 465 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

छिंदवाड़ा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 465 मरीजों ने लिया स्वास्थ्य लाभ

15 मोतियाबिंद के मरीजों का होगा निःशुल्क ऑपरेशन

न्यू ज्ञानदीप कांवेंट में संकल्प वेलफेयर सोसाइटी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया /छिंदवाड़ा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर कार्य करने वाली अग्रणी संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा न्यू ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल सोनपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
संस्था अध्यक्ष डॉ.चंद्रकांत विश्वकर्मा ने बताया की स्वास्थ्य शिविर में लगभग 465 मरीज ने स्वास्थ्य लाभ लिया एवं 15 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित हुए जिनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा शिविर में मुख्य रूप से अशासकीय शाला संघ जिला सचिव मनीष तिवारी, आराधना शुक्ला, विजय बहादुर वर्मा , डी पी मालवी,स्कूल डायरेक्टर दीपा रघुवंशी आदि उपस्थित रहे ।
स्वास्थ्य शिविर में शहर के ख्यातिप्राप्त चिकित्सको ने निस्वार्थ सेवाएं दी जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के. एस. बजाज, हृदय रोग विशेषज्ञ “डॉ. विकाश द्विवेदी” शिशु एवं बाल्य रोग विशेषज्ञ “डॉ. शुभम बारंगे” स्त्री रोग विशेषज्ञ “डॉ.निधि जैन”,दंत रोग विशेषज्ञ “डॉ.भोला यादव” नाड़ी वैद्य, क्षारसूत्र विशेषज्ञ “डॉ.पवन नेमा” डा.डी एस चौरे ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं प्रदान की शिविर में मोतियाबिंद के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए एशियन आई केयर हॉस्पिटल द्वारा 185 से अधिक मरीजों की जांच की गई जिसमें 15 मोतियाबिंद के चिन्हित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन एशियन आई हॉस्पिटल में किया जाएगा स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंद मरीज को समाजसेवी नंदू निर्मलकर के द्वारा दवाइयां भी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम के दौरान सभी चिकित्सकों को मोमेंटो स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया अतिथि द्वय ने उक्त कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं ऐसे आयोजन के लिए मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था सेवा संकल्प वेलफेयर सोसाइटी एवं विद्यालय को धन्यवाद भी दिया साथ ही विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ,स्वास्थ्य जैसा अच्छा कार्य किया जा रहा है ये प्रशंसनीय है।
लाल पैथोलॉजी के द्वारा निःशुल्क शुगर टेस्ट किया गया शिविर में देवीप्रसाद मालवी,नंदू निर्मलकर ,नीलेश मालवीय, डा सविता चौरे, अंजना भाटिया,आराधना शुक्ला,विद्यालय स्टाफ का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार विद्यालय संचालक दीपा रघुवंशी द्वारा किया गया ।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778