खेल कूद में छिंदवाड़ा तेजी से आगे बढ़ रहा है
सांसद खेल कुंभ में खिलाड़ियों को मिल रहा है प्रतिभा दिखाने का अवसर – शालिनी साहू
दबंग इंडिया /छिंदवाड़ा जिले के सांसद श्विवेक बंटी साहू के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में 7 दिवसीय खेल महाकुंभ के अंतर्गत जिला स्तरीय बैडमिंटन जूनियर सिनियर व सब जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता जारी का आयोजन प्रभारी जावेद खान और राकेश चौरसिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले भर के 250 महिला पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे है जिन्हें आयोजन समिति के और से हर संभव सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस स्पर्धा में जिले के दूर ग्रामीण अंचल के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है दिनांक 13 जनवरी को जूनियर , सीनियर महिला पुरुष वर्ग के एकल युगल 68 मुकाबले खेले गए जिसमें मुख्यतः छिंदवाड़ा नगर , पेंच , कन्हान , कोयलांचल ,सौसर , पांढुर्णा, चौरई , झुर्रे , माथनी , ठीसगोरा , रामपुर , तांसी के खिलाड़ी भाग ले रहे है। खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन हेतु महापौर विक्रम अहाके, जिले के सांसद विवेक बंटी साहू की धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी साहू जी ,लीला बिजौलिया, रश्मि साहू , रोमा साहू , अनुरखती चौरसिया,अंकित सोलंकी ,जगेंद्र अलडक, श्रेय जैन, पुलकित पाटनी विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैडमिंटन स्पर्धा के संचालन में निर्णायक के रूप में जावेद खान,राकेश चौरसिया, संजीव अनदेव, तरुण विश्वकर्मा , विनय सिंह चंदेल , अतिकेश मेहता , अरविंद गिरेहटकर, मेखिला सरवैया, रिया मेहता , महिमा यादव ने विशेष सहयोग किया इस अवसर पर छिंदवाड़ा जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ी भाविक धुर्वे , आरव शर्मा , कुशाग्र पटेल , पुष्कर गिरहेटकर, जाह्नवी विश्वकर्मा , संचारिका यादव , समृद्धि अहिरवार, लक्ष्मी मार्को , प्रकृति विश्वकर्मा, अदिति बघेल जिन्होंने राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किया है उन खिलाड़ियों को आयोजन समिति के और से प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
सचिव जावेद खान ने बताया कि 14 जनवरी मंगलवार को शाम 3 बजे से सीनियर वर्ग के एकल युगल एवं मिश्रित मुकाबले खेले जावेंगे.।
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा7566756778