Home CITY NEWS ग्राम सचिव कर्मचारी पर मेहरबान अधिकारी

ग्राम सचिव कर्मचारी पर मेहरबान अधिकारी

5 वर्षों में बदल जाते हैं नेता लेकिन नहीं बदलते सचिव
दबंग इंडिया छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा में एक चर्चा का विषय चौक एवं चौराहा पर चल रहा है।
छिंदवाड़ा मुख्यालय की जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में अधिकारी अपने सचिव कर्मचारियों पर कितने मेहरबान हैं की जैसे सचिव कर्मचारी कहते हैं ऐसे ही अधिकारी करते हैं।
छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में 59 ग्राम पंचायत है जिसमें कुछ ग्राम पंचायत में 10 से 12 वर्षों से एक ही ग्राम पंचायत में सचिव ड्यूटी कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर कुछ सचिव का एक स्थान से दूसरा स्थान पर हर दो से तीन वर्षों में ट्रांसफर हो जाता है ।
लेकिन कुछ ग्राम पंचायत ऐसी है जहां 10 से 12 वर्षों से सचिव एक ही ग्राम पंचायत में है, 10 से 12 ग्राम पंचायत में ड्यूटी कर रहे हैं।
लेकिन सचिव पर अधिकारी इतनी मेहरबान क्यों हैं।
पंचायत सूत्रों का कहना है कि कुछ ग्राम पंचायत में सचिव ड्यूटी नहीं जाते ना ही मीटिंग में आते हैं फिर भी अधिकारी ग्राम सचिव पर मेहरबान है।

दबंग इंडिया छिंदवाड़ा
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778