छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश भोपाल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा ने बताया कि छिंदवाड़ा में कार्यरत विश्वकर्मा समाज के पदाधिकारी गण युवक युवतियों के परिचय सम्मेलन में भाग लेंगे ।
23 फरवरी 2025 दिन रविवार को लालघाटी स्थित गुफा मंदिर परिसर में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के बैनर तले प्रदेश स्तरीय युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें गौड़ मालवीय ब्राह्मण, मैथिल, जांगिड़, धीमान, गुजराती मराठी, झा, ओझा, मेवाड़ा आदि सभी वर्ग के युवक युवतियां अपना-अपना परिचय प्रदान करेंगे।
विनोद ने बताया कि जब तक समाज के सभी वर्गों का समुचित प्रतिनिधित्व नहीं होगा तब तक सामाजिक विकास संभव नहीं है।
इसलिए सभी वर्गों के साथ आपसी मेलजोल और रोटी बेटी का व्यवहार होना आवश्यक है। विश्वकर्मा समाज छिंदवाड़ा के अध्यक्ष लेखराम विश्वकर्मा के गुरैया स्थित निवास पर आयोजित सामाजिक बैठक में सामाजिक बंधुओ ने भाग लिया। इस बैठक में श्री नवनीत विश्वकर्मा संयुक्त सचिव, जिला अध्यक्ष लेखराम विश्वकर्मा, शरद राजोरिया, रामकृष्ण मालवीय, एन के विश्वकर्मा, एडवोकेट देवीलाल विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा, विनोद मालवीय, द्वारका विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा ,अनूप झरपुरे उपस्थित थे।
दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778