Home CITY NEWS मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर लकडाई जम्होडी

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर लकडाई जम्होडी

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर लकडाई जम्होडी छिंदवाड़ा

मोहन यादव सरकार
काम लगातार फैसले असरदार
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव सरकार की महत्वपूर्ण योजना गांव गांव तक पहुंच रही है।
जिसको लेकर आज ग्राम लकडाई जम्होडी मै
मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान शिविर का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्राम की सरपंच श्रीमती प्रेमलता तिकाम ने शिविर का शुभारंभ किया।
जिसमे
कृषि विभाग, राजस्व विभाग,खाध विभाग, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग,
उधमिता विभाग,मत्स्य विभाग, जनपद पंचायत आजीविका मिशन,बैकिग लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में ग्रामीणों ने आज अपनी समस्याओं को लेकर शिविर पहुंचे।
ग्राम सरपंच श्रीमती प्रेमलता तिकाम, ग्राम उपसरपंच जितेंद्र पाल, कैलाश विश्वकर्मा ,चेतराम पाल, एवं जनपद पंचायत छिंदवाड़ा पंचायत समन्वय के सी यादव, नवीन बिसेन ग्राम पंचायत सचिव सोपचन्द, ग्राम रोजगार सहायक रामकुमार डेहरिया एवं एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा7566756778