दबंग इंडिया भोपाल ,छिन्दवाड़ा:- शुभकामना संदेश नववर्ष का आगमन सभी के जीवन में नई खुशियां व सौगाते लेकर आएं।
दबंग इंडिया परिवार की ओर से प्रदेश एवं नगरवासियों ग्राम वासियों को नववर्ष की हृदय से शुभकामनायें ।
शुभकामना संदेश नववर्ष जीवन में नई उमंग और उल्लास लेकर आता है।
खुशियों के साथ नई चुनौतियां और संघर्ष भी लेकर आता है
हमें उन्हें स्वीकार करते हुये अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ने का संकल्प भी नववर्ष पर लेना चाहिये।
शुभकामना संदेश नया साल 2025 में हम नए संकल्प व नई ऊर्जा के साथ चलने को तैयार है।
प्रदेश एवं जिले नगरवासियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
नूतन वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
दबंग इंडिया परिवार
हर खबर आपके साथ दबंग इंडिया चैनल
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778
सपनों का अपना महल
अपने घर को सुंदर बनाया
साई फर्नीचर मार्ट
शरद विश्वकर्मा 8878710715
साई इलेक्ट्रॉनिक
इलेक्ट्रॉनिक सामान आपके घर पहुंच सेवा महेंद्र ( मंजू )विश्वकर्मा
8358904385
एक नाम एक शाम प्रभु के नाम
सनातन देवी जागरण एवं भजन संध्या ग्रुप सौरभ विश्वकर्मा सत्यम विश्वकर्मा
7581976064