दिव्यांग जनों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा
प्रदेश सचिव बाथव ने दिया एकजुट होने का संदेश
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया / अमरवाड़ा के स्वावलंबन केंद्र में एलिम्को के जिला संयोजक व आसरा संगठन के संचालक मुकेश मालवीय ने दिव्यांग जनों के जीवन में आ रही समस्याओं के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव विशेष तौर आमंत्रित थे।
बैठक में दिव्यांगजनों के जीवन की मूल भूत सुविधाओं संबंधित केंद्र और राज्य शासन की योजनाओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए दिव्यांग अधिनियम 2016 को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की योजनाएं बनाई गई।
प्रदेश सचिव ने दिव्यांग जनों को जागरूक करते हुए कहा कि दिव्यांग अधिनियम 2016 का गंभीरता से अध्ययन कर जीवन में आगे बढ़ें और अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें।
सभी योजनाओं की जानकारी व लाभ शासन के सामाजिक न्याय विभाग अथवा सक्रिय दिव्यांग संगठनों से लें। कुछ विवादित संगठन दिव्यांगों से नौकरी दिलाने के बहाने आधार कार्ड, पेन कार्ड, बैंक अकाउंट संबंधित जानकारी मांग रहे जो संदेहास्पद है, ऐसे किसी प्रलोभन से दिव्यांग सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी आनलाइन या आफलाइन बिल्कुल शेयर न करें अन्यथा आप आप कभी भी धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। समस्त दिव्यांग जनों ने संकल्प लिया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए एवं विभिन्न अधिकारों को प्राप्त करने के लिए वे संगठित होकर संघर्ष करेंगे। साथ ही दिव्यांग जनों के रेलवे स्मार्ट कार्ड, बसों यात्रा में रियायत , विभिन्न प्रकार की स्वरोजगार, रोजगार व लोन से संबंधित मुद्दों पर अहम चर्चा की गई और आगामी समय में शासन प्रशासन से मिलकर अपने अधिकारों को धरातल स्तर पर लागू कैसे करना होगा इस पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान आनलाइन रहकर मंच के प्रदेशाध्यक्ष आर. जी. सोनी ने शासन द्वारा दिव्यांग हितैषी मांगों पर किए जा रहे कार्य संबंधी नवीन जानकारी प्रदान की।
बैठक में जिला स्तरीय दिव्यांग संगठनों से संबंधित विभिन्न पदाधिकारीयों का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ जिसमें दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के जिलाध्यक्ष शरद कुशवाहा और समग्र दिव्यांग जन-जागरूकता के जिलाध्यक्ष अमित इंगले ने सभी दिव्यांगों की समस्याओं पर बिंदूवार चर्चा कर समाधान दिया और आगामी समय के लिए दिव्यांग हितैषी योजनाओं संबंधित रूपरेखा बनाई गई।
बैठक में मुख्य रूप से दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच के प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव, जिला अध्यक्ष शरद कुशवाहा, समग्र दिव्यांग जन-जागरूकता जिला अध्यक्ष अमित इंगले, स्वावलंबन आसरा केंद्र संचालक व एलिम्को के जिला संयोजक मुकेश कुमार मालवीय, डॉ. सीता सोनी, दीपक चौधरी, सचिन जैन, मनीष सिंगारे, धर्मेंद्र गुप्ता, सुमित राय, सुनील सिंगारे, मानसिंग पवार, अखिलेश डेहरिया, जीत लाल राठौर, कैलाश कहार, सुलोचना राठौर, रविता भलावी, मालती यादव, रीता वर्मा एवं बड़ी संख्या में दिव्यांगजन मौजूद रहे।