Home CITY NEWS जबलपुर लोकायुक्तटीम ने की कार्यवाही ₹31000 लेते हुए अधिकारी गिरफ्तार

जबलपुर लोकायुक्तटीम ने की कार्यवाही ₹31000 लेते हुए अधिकारी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/ जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ छिंदवाड़ा श्रीमती रजनी अगामे को ₹31000 लेते हुए लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ की शिकायत लोकायुक्त मैं आवेदक रमेश पाराडकर ने की थी आवेदक की शिकायत पर जबलपुर लोकायुक्त टीम ने आज कार्यवाही की।