Home CITY NEWS जहरीले कफ सिरप ने ली एक ओर बच्ची की मौत

जहरीले कफ सिरप ने ली एक ओर बच्ची की मौत

Breaking news
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया/
तामिया की एक बेटी जिसका इलाज नागपुर में चल रहा है था उसका इलाज के दौरान देहांत हो गया है

बच्ची का इलाज परासिया में Dr. प्रवीण सोनी के पास कराया गया था।

तामिया जूनापानी निवासी नवीन डेहरिया की डेढ़ साल की बेटी का देहांत हो गया हे।