Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिला सहकारी बैंक की 112 वी वार्षिक आमसभा संपन्न

छिंदवाड़ा जिला सहकारी बैंक की 112 वी वार्षिक आमसभा संपन्न

प्रस्‍तावित बजट और प्रस्‍तावों को मिली स्‍वीकृति

वर्ष में बैंक को हुआ 1 करोड़ 90 लाख से अधिक का लाभ, संभाग में है अव्‍वल बैंक

छिन्दवाड़ा दबंग इंडिया – छिंदवाड़ा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक छिन्दवाड़ा की 112 वी वार्षिक आमसभा दिनांक 17 सितम्‍बर 2025, दिन बुधवार को कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में बैंक मुख्यालय में संपन्न हुई। कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक शीलेन्‍द्र सिंह ने विगत वर्षो की तुलना में बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में की गई उल्लेखनीय प्रगति से अवगत कराते हुए अपना प्रशासकीय उद्धोधन दिया।

सिंह ने सभी सम्‍माननीय अंशधारकों का हार्दिक स्‍वागत करते हुये कहा कि मुझे आपके समक्ष बैंक के द्वारा वर्ष 2024-25 के दौरान की गई उल्‍लेख‍नीय प्रगति को प्रस्‍तुत करते हुए अत्‍यंत खुशी हो रही है।

यह वर्ष बैंक के लिए उल्‍लेखनीय प्रगति से भरा हुआ वर्ष रहा है।

बैंक की इस उल्‍लेखनीय प्रगति में आप सभी अंशधारियों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है,

जिसके लिए मैं बैंक की तरफ से धन्‍यवाद ज्ञापित करता हूँ। मैं अवगत करना चाहूंगा कि बैंक के द्वारा इस वर्ष भी राशि रूपये 190.78 लाख (एक करोड़ नब्बे लाख अठहत्‍तर हजार मात्र) का शुद्ध लाभ अर्जित किया है इस प्रकार बैंक 31.03.2025 की स्थिति में राशि रूपये 2006.49 लाख (बीस करोड़ छ: लाख उनचास हजार मात्र) के संचित लाभ में है।

बैंक के द्वारा उधारों में पिछले वर्ष की तुलना में लगभग राशि रू. 21.78 करोड़ (इक्‍कीस करोड़ अठहत्‍तर लाख लगभग) की वृद्धि की है, जिससे जिले के किसानों को अधिक ऋण सुविधा उपलब्‍ध कराई गई है।
ऋण एवं अग्रिमों के मामले में बैंक में 21.83 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। बैंक की उपलब्धियों के संबंध में अनेक सूचकांक हैं जिन्‍हें इस वार्षिक विवरण पत्रिका में सूक्ष्‍मता से देखा जा सकता है पर इस सबके बावजूद अनेक ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमें अभी भी ठोस रूप से काम करना शेष है।
बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश रायकवार ने वर्ष 2024-25 का वित्तीय पत्रक एवं वर्ष 2026-27 की विकासात्मक कार्ययोजना प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्‍मति से स्वीकृति दी गई।

राजेश रायकवार ने वर्ष 2025-26 के लिए 155 करोड़ का बजट प्रस्तावित करते हुए बताया कि बैंक ने अपनी कार्यशील पूंजी 1812 करोड़ कर ली है। बैंक ने वर्ष 2025-26 हेतु अंश पूंजी, ऋण वितरण, अमानत वृद्धि, नए कृषको को सदस्यता सहित कृषि संबद्ध गतिविधियों में ऋण वितरण का आकर्षक लक्ष्य रखा है।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश स्तर पर बैंक प्रगति में छटवे एवं संभाग स्तर पर अव्वल स्थान पर कार्य कर रहा है।

बैंक ने आगामी वर्ष में अपने विकासात्मक कार्य हेतु 08 प्रस्तावित बजट सहित वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तावित किया था। बैंक की वार्षिक आमसभा में प्रस्तावित बजट व समस्त प्रस्ताव को सर्व सम्मति से करतल ध्वनि के बीच स्वीकृति दी गई। बैंक की 26 शाखाएं और उससे संबद्ध 160 बहु. प्राथमिक कृषि साख सह. समितियां (बी-पैक्‍स) जिले भर में कार्य कर रही है।

जिससे जुड़े 236946 सदस्‍य एवं बैंक की 26 शाखाओं से जुडे़ 369039 अमानतदार शासन की योजनाओं एवं बैंक व समितियों की सुविधाओं का लाभ प्राप्‍त कर रहे है। बैंक की शाखाओं से संबद्ध 160 बहु. प्राथमिक कृषि साख सह. समितियां (बी-पैक्‍स) में से 146 बी-पैक्‍स किसान समृद्धि केन्‍द्र एवं कॉमन सर्विस सेन्‍टर के रूप में तथा 02 बी-पैक्‍स समिति जनऔषधी केन्‍द्र एवं 02 बी-पैक्‍स समिति गैस वितरण केन्‍द्र (LPG) के रूप में भी कार्य करते हुये सेवाऐं प्रदान रही है।

उत्‍कृष्‍ट कार्यों हेतु जिले की ये शाखाऐं एवं समितियों को मिले प्रशस्ति पत्र :- बैंक की वार्षिक आमसभा में कलेक्‍टर एवं बैंक प्रशासक श्री शीलेन्‍द्र सिंह के हस्‍ते उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाली शाखाओं और समितियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।

इस कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये
शाखाऐं

सर्वाधिक ऋण वसूली हेतु
सिवनी, चौरई, बिछुआ

सर्वाधिक अमानत वृद्धि हेतु
गांधीगंज, हरई, जुन्‍नारदेव

सर्वाधिक रूपये केसीसी कार्ड वितरण हेतु
सिवनी

माइक्रो ATM के माध्‍यम से सर्वाधिक नगद आहरण हेतु
कुण्‍डालीकलॉ

इस कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये
समितियां

सर्वाधिक ऋण वसूली हेतु
लोधीखेड़ा, कपुर्दा, अमरवाड़ा

माइक्रो ATM के माध्‍यम से सर्वाधिक वस्‍तु वित्‍त वितरण हेतु
पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा, बैरागढ़
3.
समितियों के कम्‍प्‍यूटराईजेशन में उत्‍कृष्‍ट कार्य हेतु
पिंडरईकलॉ, शिकारपुर, बांकानागनपुर, घोटी, सिल्‍लेवानी, रिधोरामेट, रामपेठ, चिचोलीबड़, हिवरासेनाडवार, लिंगा, नांदनवाड़ी, चिचखेड़ा, सारंगबिहरी, सारोठ

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के निर्देशन में बैंक निरंतर उतरोत्‍तर प्रगति पर कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन मुख्‍यालय स्थापना कक्ष प्रभारी विशाल शुक्ला ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन बैंक के लेखा कक्ष प्रभारी नीरज जैन ने किया।

एक नजर वित्तिय स्थिति की उल्लेखनीय प्रगति पर :-
क्र. मद का नाम वर्ष 2023-24 वर्ष 2024-25
अंश पूंजी 63 करोड़ 73 करोड़
बैंक की कार्यशील पूंजी 1684 करोड़ 1812 करोड़

  1. बैंक की कुल आय 110.32 करोड़ 145.20 करोड़
    संचित लाभ/हानि 13 करोड़ 37 लाख 20 करोड़ 6 लाख
    ऋण वितरण 800 करोड़ 974 करोड़
    शेष ऋण से एनपीए का प्रतिशत 7.16 प्रतिशत 6.37 प्रतिशत
  2. नेट एनपीए 41 करोड़ 50 लाख 28 करोड 56 लाख
    नेट एनपीए का प्रतिशत 4.02 प्रतिशत 2.68 प्रतिशत
    अमानतें 866.63 करोड़ 921.04 करोड़