दबंग इंडिया छिंदवाड़ा. छिंदवाड़ा स्वामी सदानंद तीर्थ ने बताया की स्वामी श्री शिवोम् तीर्थ कुंडलीनी महायोग आश्रम, साऊथ सिविल लाइन, छिंदवाड़ा के परिसर मे स्थित हनुमान मंदिर मे प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पवित्र सावन मास के पुण्य अवसर पर शनिवार को सुबह 9 बजे पूजन पाठ के साथ श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ का प्रारंभ किया गया.।
अखंड रामायण का पाठ 24 घंटे पूर्णता उत्साह के साथ किया गया इस अवसर पर मंदिर के सभी मातृशक्ति, पुरुष वर्ग एवं बच्चों के द्वारा संगीतमय श्री रामचरित मानस का पाठ किया गया.।
रविवार सुबह 9:00 श्री रामचरितमानस पाठ संपन्न किया गया
उसके पश्चात पुनः श्री सुंदरकांड का पाठ, पूजन, हवन,आरती, प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया