-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण छिन्दवाड़ा ने सौंपा ज्ञापन
दबंग इंडिया छिन्दवाड़ा/
समय पर बिजली आपूर्ति नहीं होना, अघोषित कटौती आम बात हो चुकी है।
खाद के लिए किसान उचित मूल्य की दुकानों के सामने कतार में खड़ा है फिर भी खाली हाथ लौट रहा। निराश हो चुका अन्नदाता बार-बार शासकीय दफ्तर के दरवाजे खटखटा रहा किन्तु उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाना भाजपा सरकार की किसान विरोधी सोच को उजागर कर रहा है। किसानों की खाद व बिजली की समस्या को लेकर आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण छिन्दवाड़ा ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन प्रस्तुत कर समय पर खाद व बिजली उपलब्ध कराने की मांग की।
छिंदवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण छिन्दवाड़ा ने खाद व बिजली की समस्या को लेकर दो प्रथक-प्रथक ज्ञापन प्रस्तुत कर शासन व प्रशासन का ध्यानाकार्षण कराया कि 1 हेक्टेयर भूमि पर मात्र 5 बोरी यूरिया खाद देने सुनिश्चित किया गया है जो कि पूर्णत: गलत व अव्यवहारिक है।
इसे बढ़ाकर तत्काल 10 बोरी किया जाना चाहिए, क्योंकि कृषि क्षेत्र की हल्की व बर्रा भूमि पर उर्वरा शक्ति कमजोर होती है इस कारण इसे बढ़ाया जाना चाहिए। किसानों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर खाद उपलब्ध कराने की नीति बनाई जानी चाहिए।
खुले बाजार में विक्रेताओं की दुकानों पर खाद के मूल्य का बोर्ड लगाने के साथ ही यूरिया प्रति बोरी शासकीय निर्धारित मूल्य 266 रूपये के हिसाब से बेचे जाने की मांग कांग्रेस के द्वारा रखी गई। खाद की मात्रा को 50 किलो के स्थान पर 45 किलो कर दिया गया है जबकि कीमत बढ़ा दी गई है जिसे कम किया जाना चाहिए।
किसानों को डीएपी खाद के स्थान पर नए-नए नामों से नकली खाद बेची जा रही जिस पर रोक लगाई जावे। किसानों को यूरिया व अन्य खाद के साथ नैनो खाद देकर जो लूट की जा रही है उस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की गई।
कांग्रेस ने प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेख किया कि किसानों को 24 घण्टे में मात्र 10 घंटे बिजली देने का प्रावधान है वह गलत है उसे 14 घण्टे किया जाना चाहिए। किसानों को को दिन में मात्र 4-5 घण्टे व रात्रि में मात्र 3 घंटे बिजली दी जा रही है। इस तरह सिंचाई हेतु किसानों को केवल 10 में से 8 घण्टे ही बिजली प्राप्त हो रही जो कि खेतों में सिंचाई हेतु नाकाफी है। विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा 5 एचपी के कनेक्शन को 7 एचपी, 7 एचपी के कनेक्शन को 10 एचपी व 10 एचपी के कनेक्शन को 12 व 15 एचपी में अपनी मर्जी के अनुसार भार वृद्धि कर किसानों से अवैध बिल वसूला जा रहा है।
कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि किसानों से 3 एचपी के अस्थायी कनेक्शन का 6500 रुपए व 5 एचपी का 7500 रुपए, 3 एचपी के स्थाई कनेक्शन के लिए 10 हजार व पांच एचपी के लिए 18 हजार रुपए वसूले जा रहे हैं जो कि मध्यम वर्ग के किसानों के लिए संभव नहीं है। बिजली ट्रांसफार्मर खराब होने पर 10 से 12 दिन बदलने में लग जाते हैं। खराब विद्युत उपकरणों की वजह से वोल्टेज की समस्या बनी रहती जिसे तत्काल सुधारा जावे।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मप्र कांग्रेस कमेटी गंगाप्रसाद तिवारी, पर्यवेक्षक मनीष पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिन्दवाड़ा ग्रामीण जीवन सिंह रघुवंशी, अजय पटेल, मनोज वानखेड़े, संगीता तिरगाम, अश्विनी रघुवंशी सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिन्दवाडा के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण एवं समस्त क्षेत्रीय अध्यक्षगण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी छिन्दवाड़ा ग्रामीण एक एवं दो के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा