छिंदवाड़ा दबंग इंडिया /छिंदवाड़ा जिले की चौरई क्षेत्र के गांव साॅंख के रहने वाले उकेश माहोरे तथा श्रीमती नीलम माहोरे के पुत्र डॉ अमन माहोरे ने कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि वैज्ञानिक भर्ती परीक्षा 2023 मै पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता पिता एवं छिंदवाड़ा जिला गांव को गोरवान्वित किया है ।
अमन अब केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में कृषि मशीनीकरण के क्षेत्र में शोध कार्य करेंगे ।
क्षत्रिय माहोरे कलार महासभा के नरेंद्र माहोरे ने कहा समाज के लिए गौरव की बात है ।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा