छिंदवाड़ा दबंग इंडिया /दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच ने नवगठित जिला पांढुर्णा में दिव्यांग जनों को अनोखी सौगात दी। दिव्यांगजनों की भारी मांग को देखते हुए प्रदेश के लोकप्रिय व प्रतिष्ठित दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की 33 वीं शाखा का भव्य समारोह में विधिवत स्थापना की गई।
महाराष्ट्र की बार्डर पर स्थित महाराष्ट्रीयन बाहुल्य क्षेत्र पांढुर्णा मध्य प्रदेश का नया जिला है जहां लंबे समय से दिव्यांग जन मंच की स्थापना की मांग कर रहे थे।
इसके पूर्व दिव्यांग छिंदवाड़ा आकर मंच की बैठकों में शामिल होकर अपनी समस्या का समाधान कराते थे।
लंबी दूरी के कारण आने जाने में 2-3 घंटे लगते थे। दिव्यांग आर्थिक व शारीरिक रूप से परेशान भी होते थे।
अतः दिव्यांगों की भावना व आवश्यकता को देखते हुए आज पांढुर्णा के इंदिरा मंगल भवन, नगरपालिका परिसर में भव्य स्थापना समारोह आयोजित किया गया जिसमें मंच के प्रदेशाध्यक्ष आर. जी. सोनी, जबलपुर संभाग प्रभारी व महिला प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती चंदा चौहान और प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव विशेष अतिथि उपस्थित थे।
साथ में छिंदवाड़ा शाखा जिलाध्यक्ष शरद कुशवाहा, जिला महामंत्री व बालीवुड एक्टर हबीब मंसूरी तथा समाज सेवी अमित इंगले भी मंच पर उपस्थित थे।
अतिथियों के स्वागत पश्चात प्रदेशाध्यक्ष श्री आर. जी. सोनी ने नीलेश निकोसे को जिलाध्यक्ष घोषित कर नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।
प्रदेशाध्यक्ष ने दिव्यांग जनों व उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संगठन व एकता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने दिव्यांगों को एकजुट होकर अपने अधिकारों को हासिल करने का आह्वान किया।
महिला प्रदेशाध्यक्ष व जबलपुर संभाग प्रभारी श्रीमती चंदा चौहान ने संगठन की गतिविधियों व कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 की जागरूकता पर बल दिया और इसके लाभ बताए।
प्रदेश सचिव अरविंद कुमार बाथव ने जिलेवासियों व सभी दिव्यांगों को पांढुर्णा जिला बनाए जाने पर बधाई देकर शासन की सुविधाओं की जानकारी प्रदान की और बताया कि मंच की गतिविधियां प्रारंभ होने से नवगठित जिले में शीघ्र ही दिव्यांग जनों हेतु प्रशासन की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। छिंदवाड़ा अध्यक्ष शरद और समाज सेवी अमित इंगले ने दिव्यांगता संबंधित समस्याओं व उनके समाधान पर अपने अनुभव साझा कर दिव्यांगों का मार्गदर्शन कर प्रोत्साहित किया।
बालीवुड एक्टर हबीब मंसूरी ने प्रतिभावान दिव्यांगों को फिल्मों व सीरियल में अभिनय का अवसर प्रदान करने का आश्वासन दिया। पांढुरना जिले में मंच की शाखा स्थापित होने से जहां उपस्थित दिव्यांगजन अत्यंत हर्षित थे वहीं आमजन भी उत्साहित होकर दिव्यांग जनों के अधिकारों को समझा और यथासंभव समाज में समानता का अधिकार दिलाने यथासंभव सहयोग का आश्वासन जोश के साथ नारा लगाकर दिया। कार्यक्रम में संजय इंगोले (जिलाध्यक्ष -शिवसेना), संजू इंगोले, विनोद सोनेकर, शब्बीर शेख, पंकज गजभिए, बाबू पटेल, रमेश उसके, दिनेश केवटे, सौरभ संभारे व बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा