Home CITY NEWS विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की बैठक कांग्रेस पत्रकार वार्ता छिंदवाड़ा

विधानसभा घेराव को लेकर कांग्रेस की बैठक कांग्रेस पत्रकार वार्ता छिंदवाड़ा


दबंग इंडिया छिंदवाड़ा/ कांग्रेस कार्यालय में आज प्रेस वार्ता मैं कांग्रेस जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे बताया की मंडल और सेक्टर प्रभारियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के पदाधिकारियों से 16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भोपाल पहुंचने का आह्वान किया गया है।

छिंदवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओकटे ने बताया कि घेराव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के लोग शामिल हो सके।
इस पर विचार-विमर्श किया गया है। प्रत्येक छिंदवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, जिला-शहर कांग्रेस कमेटी, विधायकों को रैली में शामिल कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। क्योंकि यह घेराव कार्यक्रम प्रदेश की निकम्मी सरकार को आईना दिखाने और वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इसलिए जिले के समस्त पदाधिकारी और संगठन में बैठे हर स्तर के पदाधिकारी भी इस आयोजन को पूरी गंभीरता से लें और दिए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी ताकत लगाए।
छिंदवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसानों से 2700 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं, 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और महिलाओं को ‘लाड़ली बहना’ योजना के तहत 3000 रुपए देने के वादे किए गए थे,
लेकिन सरकार ने इनमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने प्रदेश के हर वर्ग के साथ वादा खिलाफी की है।
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया कन्हैया विश्वकर्मा