दबंग इंडिया छिंदवाड़ा – इन दिनों जनपद पंचायत छिंदवाड़ा बड़ी चर्चाओं में है मामला है जनपद पंचायत का ऑडिट जोकि वर्ष में एक बार किया जाता है लेकिन ऑडिट करने वाली टीम साल में चार-चार बार ऑडिट करने आती है।
अंकेक्षण (ऑडिट) के नाम पर हर एक ग्राम पंचायत से 3000 से ₹5000 तक लिए जा रहे हैं।
छिंदवाड़ा जनपद पंचायत सूत्रों का कहना है कि पहले साल में एक बार ऑडिट होता था अब साल में चार बार ऑडिट होता है।
हर 3 महीने में ऑडिट के नाम पर 3000 से ₹5000 रुपए तक हर एक ग्राम पंचायत को ऑडिट अधिकारी को देना पड़ता है छिंदवाड़ा जनपद पंचायत में 59 ग्राम पंचायत आती है।
सूत्र कहते हैं कि जिस ग्राम पंचायत में ऑडिट अधिकारियों को पैसे नहीं दिये तो ऑडिट अधिकारी उसके काम में हेर– फेर करते हैं। कई ग्राम पंचायत के ग्राम सचिव ने बड़ी अधिकारियों से चर्चा कर ऑडिट अधिकारियों की शिकायत की शिकायत के बाद भी ऑडिट अधिकारियों का पैसों का बड़ा खेला आज भी चालू है।