छिंदवाड़ा दबंग इंडिया शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के तत्वाधान जिला खो खो पुरुष प्रतियोगिता का समापन संस्था प्रमुख डॉ शिवचरण मेश्राम डॉ सुशील पटवा जी एस आर नायडू,अजय सिंह ठाकुर मुकेश सोनी शरद स्टीफन, की उपस्थिति में हुआ खेल संयोजक डॉ ओमप्रकाश अहिरवार ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया की प्रतियोगिता में जिले की कुल 6 टीमों ने भाग लिया पहला सेमीफाइनल मैच बिछुआ वर्सेस अमरवाड़ा के मध्य हुआ जिसमें बिछुआ विजय हासिल की दूसरा सेमीफाइनल मैच पीजी कॉलेज और पांढुर्णा के मध्य संपन्न हुआ जिसमें एक तरफा मुकाबले में पीजी कॉलेज में जीता फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय बिछुआ और पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा का मध्य हुआ जिसे पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा ने एक पारी और 6 अंक से विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, जहा जिला दल का चयन किया गया इसके बाद इसी कॉलेज के आयोजन व्यवस्था में संभागीय प्रतियोगिता शासकीय महाविद्यालय अमरवाड़ा में खेली जाएगी प्रतियोगिता का संचालन स्पोर्ट्स ऑफिसर जे पी साहू ने किया , मंच संचालन डॉ ज्योति सूर्यवंशी ने किया
छिंदवाड़ा दबंग इंडिया
कन्हैया विश्वकर्मा
7566756778